दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने जेल से भेजा जनता के नाम संदेश।

अखण्ड भारत दर्पण (ABD) न्यूज पंजाब/नई दिल्ली : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को शराब नीति मामले में 21 मार्च की रात को ईडी ने गिरफ्तार कर लिया था। इसके अगले दिन 22 मार्च को उन्हें पीएमएल कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें 06 दिन की रिमांड पर भेज दिया गया था। अब केजरीवाल ने जनता के नाम एक संदेश भेजा है, जिसमें उन्होंने जल्द जेल से बाहर आने की बात कही है। 
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि जेल से जनता के नाम भेजे गए संदेश में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि मैं जेल के अंदर रहूं या बाहर रहूं, हर पल देश की सेवा करता रहूंगा। मेरी जिंदगी का हर एक पल देश के लिए समर्पित है। मेरे शरीर का एक-एक कतरा देश के लिए है। इस पृथ्वी पर मेरा जीवन ही संघर्ष के लिए हुआ है। अभी तक हमने बहुत संघर्ष किए हैं, आगे भी संघर्ष करते रहेंगे। मुझे आपसे बहुत प्यार मिला। मैं बहुत भाग्यशाली हूं कि मुझे भारत देश में जन्म लेने का मौका मिला है।

Post a Comment

0 Comments

Close Menu