बालोतरा:ABD NEWS राजस्थान राज्य ब्यूरो (असरफ मारोठी) बालोतरा जिला पुलिस ने पचपदरा फलोदी मेगा हाईवे पर बाबा रामदेव सीटीसी होटल की आड़ में संचालित अवैध शराब ब्रांच के विरूद्ध की प्रभावी कार्यवाही।
विभिन्न ब्रॉडों की अवैध शराब अनुमानित कीमत 03 लाख रूपये की कुल 79 कार्टुन एवं 97 हजार रूपये नकद राशि को किया बरामद। बालोतरा जिला पुलिस अधीक्षक कुंदन कंवरिया ने बताया कि आगामी लोकसभा चुनाव के मध्यनजर देश में लागू आदर्श आचार संहिता की पालना में जिला बालोतरा में अवैध मादक प्रदार्थ व अवैध शराब तस्करी के विरूध चलाया जा रहा अभियान के तहत धर्मेन्द्र कुमार यादव बालोतरा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र कुमार यादव व दशरथसिह आरपीएस वृताधिकारी वृत पचपदरा के निकट सुपरवीजन में श्री अमराराम नि०पु० थानाधिकारी पुलिस थाना पचपदरा व जिला स्पेशल टीम बालोतरा की संयुक्त टीम द्वारा अवैध रूप से संचालित शराब ब्राँचों के संबंध मे आसुचना संकलन कर जरिये मुखबीर मिली ईत्तलानुसार पचपदरा फलोदी मेगा हाईवे पर बाबा रामदेव सीटीसी होटल की आड़ में अवैध रूप से संचालित शराब की ब्रांच के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए विभिन्न ब्रॉडों की अवैध शराब अनुमानित कीमत 03 लाख रूपये की कुल 79 कार्टुन एवं 97 हजार रूपये नकद राशि की बरामद दो मुलजिमानों को पुलिस ने किया गिरफतार। अवैध शराब परिवहन में प्रयुक्त वाहन स्वीफट कार नम्बर जीजे 16 बीएन 5155 (अनुमानित कीमत 8 लाख रूपये) को किया जब्त, गिरफ्तार सुदा मुलजिमानों से अवैध शराब खरीद फरोख्त के संबंध में विस्तृत अन्वेषण पुछताछ जारी है।
गिरफतारसुदा दोनों मुलजिमानों का विवरण:-
सवाईसिंह पुत्र श्री चनणसिह जाति राजपुत उम्र 18 साल पेशा मजदुरी निवासी, लापुन्दडा पुलिस थाना गिडा जिला बालोतरा, शेम्भुसिह पुत्र श्री हरीसिह जाति राजपुत उम्र 28 साल पैशा मजदुरी निवासी चाबा पुलिस थाना शेरगढ़ जिला जोधपुर ग्रामीण।
गठित पुलिस टीम में शामिल अमराराम नि०पु० थानाधिकारी पुलिस थाना पचपदरा, दौलाराम हैड कानि 1474 पुलिस थाना पचपदरा, जामीन खां हैड कानि 401 पुलिस थाना पचपदरा, हनुमानराम कानि 1439 पुलिस थाना पचपदरा, उदयसिह कानि. 1002 डीएसटी,बालोतरा, धन्नाराम कानि. 1412 डीएसटी. बालोतरा, नारायणराम कानि. 1512 डीएसटी. बालोतरा, धर्मेन्द्रसिह कानि. 1649 डीएसटी. बालोतरा,
गणेशाराम कानि. 01 डीएसटी. बालोतरा, मुकेश कुमार कानि. चालक 1839 डीएसटी. बालोतरा
0 Comments