चित्तरंजन रेल नगरी के आरपीएफ आईजी बीरेंद्र कुमार को भारतीय पत्रकार सुरक्षा संघ के बंगाल प्रदेश प्रभारी प्रहलाद प्रसाद उर्फ पारो शैवलिनी ने शाल ओढ़ाकर और एक ताजा लाल गुलाब देकर किया सम्मानित।

अखण्ड भारत दर्पण (ABD) न्यूज पंजाब/पश्चिम बंगाल : पश्चिम बर्धमान के चित्तरंजन रेल नगरी के आरपीएफ आईजी बीरेंद्र कुमार आगामी तीस मार्च को अपने पद से सेवानिवृत्त हो रहे हैं। भारतीय पत्रकार सुरक्षा संघ के बंगाल प्रदेश प्रभारी प्रहलाद प्रसाद उर्फ पारो शैवलिनी ने कुमार को शाल ओढ़ाकर और एक ताजा लाल गुलाब देकर सम्मानित किया, साथ ही अपने हाथों लड्डू खिलाया। 
प्रसाद ने इस मौके पर कहा कि आप सेवानिवृत्त होकर जहां भी रहें इस गुलाब की तरह खिले रहें। प्रसाद ने आगे कहा कि चित्तरंजन रेल नगरी के प्रतिबंधित एरिया बो-मारकेट में स्थित शिव मंदिर के पास पिछले सात-आठ साल से नशेड़ियों का आतंक छाया हुआ था। जिसकी वजह से इस मंदिर में महिलाओं का आना जाना बंद हो गया था। मंदिर कमेटी के लोगों द्वारा पत्रकार प्रहलाद प्रसाद उर्फ पारो शैवलिनी को इसकी जानकारी दी। पत्रकार प्रसाद सीधे चिरेका आईजी बीरेंद्र कुमार से मिले और उनके सहयोग से मात्र दो-तीन दिनों में ही नशेड़ियों के इस अड्डे को उखाड़ फेंका। इस मौके पर आईजी कुमार ने कहा कि आज आप जैसे ईमानदार और कर्मठ पत्रकार की देश को जरूरत है।

Post a Comment

0 Comments

Close Menu