जिसमें सभी तरह के हृदय संबंधित रोगों का जाँच और उपचार शुरू हो गया है। हाल ही में कुछ लोगों ने इस सुविधा का लाभ उठाया है और उनका उपचार सफल भी रहा है। जिसमे एंजियोग्राफ़ी और एंजियोप्लस्टी एवं परमानेट पेसमेकर अति अत्याधुनिक कैथ लैब , आईसीयू , सीसीयू के साथ शुरु हो गई है।डॉ ताहिर सलीम भट्ट जो की गोल्डमेडकिस्ट कार्डियोलॉजिस्ट है और अपनी स्पैशल टीम के साथ सेवाएं दे रहे हैं।टीएमटी ,होल्टर , ईको , एक्सरे और सभी तरह की हार्ट से संबंधित रोगों की सेवाएं भी उपलब्ध हैं। अगले 2 महीने में सभी सरकारी सेवाएं जिसमे हिम केयर एवं आयुष्मान की सेवाएं भी मरीजों को उपलब्ध होंगी। इस हार्ट इंस्टिट्यूट में एमीजेंसी और फार्मेसी की सेवा 24/7 , एक्सरे, कार पार्किंग और कैंटीन की सुविधा भी उपलब्ध है। यहां पर काफी कम कीमतों पर उपलब्ध करवाया जा रहा है। ताकि अधिक से अधिक लोग इसका लाभ उठा सकें और जिनकी उपचार की कमी की वजह से जानी नुक्सान हो जाता था उन्हें जल्द से जल्द उपचार देकर बचाया जा सके।
किसी भी हृदय संबधी जानकारी के लिए संपर्क करें:98163595353
0 Comments