अवैध चाकू के साथ थाना जीआरपी (GRP) लक्सर ने एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार।

अखण्ड भारत दर्पण (ABD) न्यूज पंजाब/उत्तराखण्ड : पुलिस अधीक्षक, जीआरपी उत्तराखण्ड महोदया के आदेशानुसार व पुलिस उपाधीक्षक जीआरपी उत्तराखण्ड महोदय के दिशा-निर्देशन मे थानाध्यक्ष जीआरपी लक्सर के नेतृत्व में अपराधों की रोकथाम व चोरी गये माल एवं मुल्जिमान की गिरफ्तारी हेतु गठित टीम को अपराधों की रोकथाम व चोरी गये माल एवं मुल्जिमान की गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया।
दिनांक 26/03/2024 को रेलवे स्टेशन लक्सर पर दौराने गश्त कानि० संजय कुमार व कानि0 जयपाल सैनी रेलवे स्टेशन लक्सर प्लेटफार्म न0-1/2 पर एक व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में घूमते हुये दिखाई दिया, जिसने पूछताछ पर अपना नाम शाह आलम पुत्र स्व0 मुकीम C/o रोहताश निवासी छोटूराम चौक बभेल रोड मनमहोन कालोनी पानीपत थाना किला पानीपत हरियाणा बताया। उक्त व्यक्ति की तलाशी लेने पर 01 अवैध चाकू बरामद हुआ चाकू रखने के सम्बन्ध में लाइसेन्स तलब किया तो नही दिखाया, व कोई संतोषजनक जवाब नही दे पाया। अभियुक्त द्वारा पूछताछ में बताया कि वह पूर्व मे भी कई मुकदमो मे जेल जा चुका है, अभियुक्त आदतन किस्म का अपराधी है अभियुक्त से अवैध चाकू बरामद होने पर थाना जीआरपी लक्सर पर मु0अ0सं0- 16/2024धारा- 4/25 शस्त्र अधि० बनाम शाह आलम उपरोक्त पंजीकृत किया गया है। अभियुक्त का आपराधिक इतिहास ---
(1) मु0अ0सं0-70/18 धारा- 380/411 भादवि थाना- किला जनपद- पानीपत, हरियाणा।
(2) मु0अ0सं0-225/18 धारा- 380/411 भादवि थाना- चांदनीबाग जनपद- पानीपत, हरियाणा।
(3) मु0अ0सं0-233/18 धारा- 380/411 भादवि थाना- चांदनीबाग जनपद- पानीपत, हरियाणा।

Post a Comment

0 Comments

Close Menu