सेवार्थ विद्यार्थी (SFS) हिमाचल प्रदेश ने करवाई एक दिवसीय प्रांत बैठक एवं कार्यशाला।


सेवार्थ विद्यार्थी(SFS) हिमाचल प्रदेश की प्रदेश कार्यशाला व बैठक दिनांक 10 मार्च 2024 को हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय सप्त सिंधु परिसर देहरा में संपन्न हुई। इस कार्यशाला में विशेष रूप से SFS अखिल भारतीय प्रमुख भवानी शंकर उपस्थित रहे।बैठक में हिमाचल प्रांत के प्रांत संगठन मंत्री गौरव अत्री , हिमाचल प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष डॉ राकेश शर्मा तथा सेवार्थ विद्यार्थी हिमाचल प्रदेश के प्रांत सह प्रमुख प्रोफेसर संजीत ठाकुर उपस्थित रहे। बैठक में प्रांत में होने वाले पिछले वर्ष में हुए सभी कार्यक्रमों की चर्चा हुई। सभी कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम के दौरान होने वाले अनुभव सांझा किए एवं साथ ही साथ विभिन्न जिला और विभागों में रहने वाले विशेष कार्यक्रमों की चर्चा की गई तथा आने वाले समय में सेवार्थ विद्यार्थी के माध्यम से पूरे प्रांत में करणीय कार्यक्रमों की योजना भी की गई। सेवार्थ विद्यार्थी क्लासरूम में बैठने वाले छात्रों में सेवा की रुचि बढ़ाने में किस तरह सहायता कर सकता है और साथ ही साथ कक्षा में बैठने वाले छात्र को कैसे समाज से जोड़ने का कार्य कर सकता है, इस पर भी चर्चा हुई ।अखिल भारतीय राष्ट्रीय प्रमुख भवानी शंकर जी ने सेवार्थ विद्यार्थी हिमाचल प्रांत को एक नई दिशा देने का काम किया जिसमें उन्होंने किस तरीके से प्रांत में सेवार्थ विद्यार्थी के कार्य को आगे बढ़ाया जा सकता,इस विषय पर चर्चा कार्यकर्ताओं के साथ की।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रांत संगठन मंत्री गौरव अत्री  ने विशेष रूप से आगे आने वाले कार्यक्रमों की श्रृंखला को कार्यकर्ताओं के समक्ष रखी और और कहा की सेवार्थ विद्यार्थी के कार्य विस्तार के लिए बहुत से क्षेत्र अभी बाकी है। इसी के साथ बैठक के अंत में 19,20 मार्च 2024 को चित्तौड़, उदयपुर में होने वाली राष्ट्रीय कार्यशाला एवं बैठक के पोस्टर का विमोचन किया गया।

Post a Comment

0 Comments

Close Menu