बालोतरा:ABD NEWS राजस्थान राज्य ब्यूरो (असरफ मारोठी) जिला पुलिस अधीक्षक कुंदन कंवरिया ने बताया कि सरकारी पाइपलाइन को क्षतिग्रस्त कर अवैध कनेक्शन कर पानी की चोरी करने के आरोपियों के विरूद्ध पुलिस ने की कानूनी कार्यवाही तीन अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
बालोतरा जिला पुलिस अधीक्षक कुंदन कंवरिया नें बताया कि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र कुमार यादव एवं पुलिस उप अधीक्षक दशरथ सिंह वृत पचपदरा के सुपरविजन में मंडली थानाधिकारी महेश गोयल उनि. पुलिस थाना मण्डली के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा उम्मेद सागर धवा समदडी खंडप परियोजना की ग्रैवेटी पाईप लाईन को क्षतिग्रस्त कर पानी की चोरी करने के आरोपी मुलजिमानों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की गई।
पुलिस कार्यवाही का विवरण-
दिनांक 28 मार्च 2024 को प्रार्थी सुनिल पुत्र सहीराम जाति विश्नोई निवासी जाजिवाल पुलिस थाना बनाड़ जिला जोधपुर हाल प्राजेक्ट मैनेजर फर्म गोदारा इंटरप्राइजेज जोधपुर ने उपस्थित थाना होकर एक टाईप सूदा रिपोर्ट पेश कर बताया कि उम्मेद सागर से कोरना मंडली कल्याणपुर होते हुए समदडी तक 1000 mm व्यास व 900 mm व्यास की ms पाइप लाइन व 450 mm से 200 mm तक की DI पाइप लाइन द्वारा बालोतरा जिला के (पूर्व बाड़मेर) 180 ग्राम व समदडी कस्बे के लिए पानी पहुंचाया जाता है। उक्त पाईप लाईन के ऐयर वॉल्व के नीचे ग्रेवेटी पाईप लाईन को क्षतिग्रस्त कर अवैध पानी का कनेक्शन लेकर पानी की चोरी की गई वगैरा रिपोर्ट पर प्रकरण जांच व तलाश पतारसी शुरू की गई। दौराने अन्वेषण के प्रकरण हाजा में मतलूब आरोपी विजयसिंह, राजुराम, दुर्गाराम को दस्तयाब कर अन्वेषण कर पूछताछ नोट मुर्तिब किया जाकर उक्त मुलजिमानों के विरूद्ध जुर्म धारा 379, 430 भादस व 3 (II) (क) पीडीपीपी एक्ट (1984)/34 भादस का अपराध प्रमाणित पाये जाने पर गिरफ्तार किया जाकर इनके कब्जे से प्रकरण हाजा में ग्रैविटी पाईप लाईन को क्षतिग्रस्त करने व अवैध कनेक्शन कर पानी चोरी में प्रयुक्त औजार जरिये फर्द संपति अधिग्रहण के जब्त कर मुलजिमान से अन्वेषण जारी है।
0 Comments