बालोतरा जिला अंतर्गत समदड़ी पुलिस द्वारा जानलेवा हमले की वारदात का खुलासा कर 05 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

ABD NEWS: बालोतरा राजस्थान राज्य ब्यूरो (असरफ मारोठी) बालोतरा जिला पुलिस द्वारा जानलेवा हमले की वारदात का किया खुलासा,  05 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार। 
जिला पुलिस अधीक्षक कुंदन कवरिया ने बताया कि बालोतरा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र यादव, व सिवाना वृताधिकारी वृत सिवाना श्रीमती नीरज शर्मा के सुपरवीजन में समदड़ी थानाधिकारी श्रीमती गीता कुमारी उ०नि, पुलिस थाना समदड़ी के नेतृत्व में गठित मय पुलिस टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए गांव सरहद मजल में दिनांक 01 अप्रैल 2024 को बकरियां चरा रहे प्रार्थी प्रभुराम के साथ हुई मारपीट मामले में मुलजिमान मोडाराम, नारायण सिंह, इन्द्रजीत, हीराराम, नारायण को दस्तयाब कर अन्वेषण हेतु पेश किया गया। मुलजिमों को अनुसंधान अधिकारी श्रीमती नीरज शर्मा, वृताधिकारी, वृत सिवाना द्वारा गिरफ्तार किया गया।
घटना का विवरण-प्रार्थी श्री प्रभुराम पुत्र पुनमाराम जाति मेघवाल उम्र 49 साल निवासी लालिया पीएस समदड़ी जिला बालोतरा ने बमुकाम सीएचसी समदडी में पर्चा बयान इस मजमून का दिया कि दिनांक 01 अप्रैल 2024 को 11.00 बजे में मेरी बकरियां चराने हेतु मजल रोड पर मजल सरहद में अपनी बकरियां चरा रहा था कि मेरे पास रामाराम भोपा निवासी मजल वाला आया उसके वहां से जाने के 15-20 मिनट बाद एक सफेद मोटरसाइकिल पर तीन जने सवार होकर मेरे पास आकर मेरे आडे फिर कर आते ही मेरे उपर जान से मारने की नियत से लाठियां से हमला कर लाठियां से हमला बोल दिया मेरे हाथ व पैरों पर लाठियों की चोटें पहुंचाई हमले में मेरे दोनों हाथों दोनों पैरों के चोट आई मेरे दोनों पैर भी तोड़ दिए। इस बात की नाराजगी को लेकर हीराराम भोपा देवासी ने उन लोगों को सिखा कर मेरे उपर जानलेवा हमला करवाया  वगैरा पर पुलिस ने प्रकरण संख्या 341, 323 307/34 भादस व 3 (2) (अ) 3 (2) (अ) एससी/एसटी एक्ट मे 
दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया। दौराने अनुसंधान प्रकरण हाजा में मुल्जिम की तलाश रातडी, अर्थण्डी, गोलिया, चौधरीयान, सरवड़ी चारणान, खण्डप मजल, सामुजा, ढीढस, अम्बो का बाडा, कस्बा समदडी, रानीदेशीपुरा, भानावास, भल्लरो का बाडा, करमावास, फुलण, सिवाना गुगरोट व गोलिया व सम्भावित जगहों पर की गई। तकनीकी सहायता व मुखबीरी सूचना के आधार पर मुलजिम 01. मोडाराम पुत्र धन्नाराम जाति देवासी उम्र 27 साल निवासी गोलिया पुलिस थाना सिवाना 2. नारायणसिंह पुत्र बलवतसिंह जाति राजपूत उम्र 32 साल निवासी सिवाना पुलिस थाना सिवाना, 03. इन्द्रजीत पुत्र मदनलाल जाति नाई उम्र 25 साल निवासी सिवाना पुलिस थाना सिवाना जिलाबालोतरा, 04. हीराराम पुत्र भीमाराम जाति देवासी उम्र 60 साल निवासी लालिया पीएस समदडी जिला बालोतरा 05. नारायण पुत्र हिराराम जाति देवासी उम्र 30 साल निवासी लालिया पीएस समदडी जिला बालोतरा को दस्तयाब कर पुछताछ की गई, जिसने दौराने पुछताछ प्रकरण हाजा की घटना कारित करना स्वीकार किया। जिस पर मुल्जिमानों को गिरफ्तार करने मे सफलता हासिल की गई।

Post a Comment

0 Comments

Close Menu