बालोतरा जिला पुलिस की अवैध मादक पदार्थों के विरुद्ध कार्यवाही, 06.400 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त बरामद, दो आरोपी गिरफ्तार

बालोतरा: ABD NEWS राजस्थान राज्य ब्यूरो (असरफ मारोठी) जिला पुलिस बालोतरा की अवैध मादक पदार्थों के विरुद्ध कार्यवाही, 06.400 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडा पोस्त बरामद कर पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार।
बालोतरा जिला पुलिस अधीक्षक कुंदन कंवरिया ने बताया कि आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जिले में प्रभावी आदर्श आचार संहिता की पालना सुनिश्चित करवाने व अवैध मादक पदार्थों की तस्करी पर रोकथाम हेतु पुलिस द्वारा चलाया जा रहा अभियान के तहत बालोतरा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र कुमार यादव व सिवाना पुलिस उप अधीक्षक श्रीमती नीरज शर्मा के सुपरवीजन में निरीक्षक पुलिस राजेन्द्रसिंह राजपुरोहित थानाधिकारी, पुलिस थाना सिवाना द्वारा दो मुलजिम भैराराम व सवाराम को किया गिरफ्तार, मुलजिमान के कब्जे से पुलिस ने 06 किलो 400 ग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडा पोस्त बरामद कर अग्रिम पुलिस कार्यवाही जारी है। 31 मार्च को दौराने पुलिस गश्त सरहद पादरु में सिवाना थानाधिकारी राजेन्द्र सिंह ने मय पुलिस जाब्ता के साथ मुलजिमान भैराराम पुत्र मालाराम जाति देवासी उम्र 24 साल व सवाराम पुत्र चौनाराम जाति देवासी उम्र 22 साल दोनों निवासी मिठौड़ा पुलिस थाना सिवाना के कब्जे से पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ डोडा पोस्त 06.400 कि.ग्रा बरामद कर दोनों आरोपीयों को किया गिरफ्तार, अवैध डोडा पोस्त खरीद फरोख्त के सम्बंध में गिरफ्तार आरोपियों से पुलिस गहनता से पूछताछ कर रही है। गिरफ्तार दोनों मुलजिमान भैराराम पुत्र मालाराम जाति देवासी उम्र 24 साल, सवाराम पुत्र चौनाराम जाति देवासी उम्र 22 साल निवासी मिठौड़ा, पुलिस थाना सिवाना क्षेत्र के निवासी हैं। 

Post a Comment

0 Comments

Close Menu