बाड़मेर:ABD NEWS राजस्थान राज्य ब्यूरो (असरफ मारोठी)बाड़मेर डीएसटी टीम एवं पुलिस थाना कोतवाली की अवैध मादक पदार्थ के विरूद्ध बड़ी कार्यवाही भारी मात्रा में अवैध अफीम का दूध किया बरामद, अनुमानित कीमत करीबन 10 लाख रूपये मूल्य का मादक पदार्थ जब्त कर एक मुलजिम को किया गिरफ्तार,1 किलो 750 ग्राम अफिम का दूध बरामद करने में पुलिस एवं डीएसटी टीम को मिली महत्वपूर्ण सफलता।
बाड़मेर जिला पुलिस अधीक्षक नरेन्द्र सिंह मीना ने बताया कि लोकसभा चुनाव, 2024 के मध्यनजर चुनाव आयोग, पुलिस मुख्यालय एवं महानिरीक्षक पुलिस जोधपुर रेंज जोधपुर द्वारा अवैध शराब, मादक पदार्थ, हथियार, नकदी व वांछित अपराधियो की दस्तयाबी हेतु जारी निर्देशानुसार बाड़मेर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जसाराम बोस, रमेश कुमार शर्मा वृताधिकारी वृत बाडमेर के सुपरविजन में डीएसटी टीम प्रभारी अमीनखां स.उ.नि, लिच्छाराम उ.नि. प्रभारी पुलिस थाना कोतवाली मय पुलिस टीम द्वारा डीएसटी टीम की सूचना पर शास्त्री नगर बाडमेर में मुलजिम सांगाराम सुथार निवासी खडीन डाल शास्त्री नगर बाड़मेर के आवासीय मकान की तलाशी लेकर 1 किलो 750 ग्राम अवैध अफिम का दूध बरामद कर मुलजिम सांगाराम को गिरफ्तार को किया गिरफ्तार। अवैध मादक पदार्थ की अनुमानित कीमत करीब 10 लाख रूपये आंकी गई है। अवैध मादक पदार्थ तस्करी की रोकथाम एवं वांछित अपराधियो की दस्तयाबी हेतु जारी निर्देशानुसार डीएसटी रमेश कुमार टीम को मुखबीर से प्राप्त सूचना पर अमीन खान स.उ.नि. प्रभारी मय डीएसटी टीम लिच्छाराम उ.नि, पदमपुरी हैड कानि० पुलिस थाना कोतवाली बाड़मेर ने मय पुलिस टीम मुलजिम सांगाराम पुत्र उदाराम जाति सुथार निवासी शास्त्रीनगर बाड़मेर के रहवासी मकान पर दबिश देकर सांगाराम के मकान में रखे टीवी शो-केस में छिपाकर रखा 1 किलो 750 ग्राम अफिम का दूध बरामद कर मुलजिम सांगाराम को किया गिरफ्तार, जब्त मादक पदार्थ की अनुमानित कीमत करीब 9 लाख रूपये आंकी गई है। इस सम्बन्ध में पुलिस थाना कोतवाली बाड़मेर में प्रकरण संख्या 219 धारा 8/18, 25 एनडीपीएस एक्ट में दर्ज कर मुलजिम से अवैध मादक पदार्थ खरीद फरोख्त के सम्बन्ध में गहन अनुसंधान व पुलिस पूछताछ जारी है। उक्त कार्यवाही में बाड़मेर डीएसटी कांस्टेबल रमेश कुमार की महत्वपूर्ण भूमिका रही, गिरफ्तार मुलजिम के विरुद्ध चौहटन थाना में मादक पदार्थ तस्करी के 2आपराधिक रेकर्ड भी दर्ज है।
0 Comments