बाड़मेर:ABD NEWS राजस्थान राज्य ब्यूरो (असरफ मारोठी) कोतवाली थाना पुलिस की टीम को 5000/- के ईनामी आरोपी सुनिल उर्फ चिन्ना को गिरफ्तार करने में मिली सफलता , इनामी आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार।
बाड़मेर जिला पुलिस अधीक्षक नरेन्द्र सिंह मीना ने बताया कि लोकसभा चुनाव, 2024 के मध्यनजर चुनाव आयोग, पुलिस मुख्यालय व महानिरीक्षक पुलिस जोधपुर रेंज जोधपुर द्वारा जारी निर्देशानुसार अवैध शराब, मादक पदार्थ, हथियार, नकदी व वांछित अपराधियो की दस्तयाबी हेतु बाड़मेर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जसाराम बोस, वृताधिकारी रमेश कुमार शर्मा वृत बाड़मेर के सुपरविजन मे कांस्टेबल दामोदर कुमार, सोमवीर पुलिस थाना रीको एरिया बाडमेर व स्पेशल टास्क फोर्स रोहताक, हरियाण द्वारा पुलिस थाना कोतवाली में प्रकरण संख्या 91 दिनांक 20 फरवरी 2023 धारा 379,401 भादस में 5000/- इनामी आरोपी सुनील उर्फ चिन्ना पुत्र सुरता जाति सांसी उम्र 39 साल पैशा मजदुरी निवासी बरसी जाटान पुलिस थाना बुहानी खेडा जिला भीवानी,राज्य हरियाणा को जिला रोहतांक, हरियाणा से किया गिरफ्तार।
पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ तस्करी की रोकथाम एवं वांछित अपराधियो की दस्तयाबी के लिए जारी निर्देशानुसार कांस्टेबल दामोदर कुमार व सोमवीर पुलिस थाना रीको एरिया बाडमेर एवं स्पेशल टास्क फोर्स रोहताक, हरियाणा द्वारा ईनामी आरोपी सुनील उर्फ चिन्ना पुत्र सुरता जाति सांसी उम्र 39 साल पैशा मजदुरी निवासी बरसी जाटान पुलिस थाना बुहानी खेडा जिला भीवानी, राज्य हरियाणा को जिला रोहतांक, राज्च हरियाणा से दस्तयाब कर इस संबंध में आरोपी के विरूद्ध पुलिस थाना कोतवाली बाड़मेर पर प्रकरण संख्या 91/20 फरवरी 23 धारा 379,401 भादस में किया गिरफतार, मुलजिम सुनिल उर्फ चिन्ना के विरूद्ध चोरी के कुल 11 प्रकरण दर्ज है। गिरफ्तार आरोपी आले दर्जे का चोर है , बस ट्रेनों में सवार होकर आरोपी लगातार कीमती सामानों की वर्ष 2014 से अलग अलग जगह जाकर चोरियां करता रहा है।
बाड़मेर पुलिस थाना कोतवाली/रिको एरिया पुलिस टीम में शामिल कांस्टेबल दामोदर कुमार, सोमवीर ने आरोपी को गिरफ्तार करने में अहम भूमिका निभाई
0 Comments