अखण्ड भारत दर्पण (ABD) न्यूज : पंजाब में 8 अप्रैल दिन सोमवार को पूरे राज्य भर में स्कुल-कालेज, सरकारी दफ्तर और व्यवसायिक इकाईयों में छूटी रहेगी ।भक्तिकाल के कवियों में स्वामी अग्रदास के शिष्य नाभादास का विशिष्ट स्थान है। यह छूटी गुरू नाभा दास जी की जयंती मनाई जाएगी । नाभादास जी का असली नाम नारायणदास था। नाभादास जी का पूरा नाम शिवदास प्रेम सिंह नारायण दास हरिराम था।
पंजाब सरकार ने इस दिन को साल 2024 की सरकारी छुट्टियों की सूची में शामिल किया गया है । इसके चलते इस दिन सभी स्कुल, कालेज, सरकारी संस्थान बंद रहेंगे।
0 Comments