ज़िला कुल्लू के आनी विधान सभा क्षेत्र के तहत निरमण्ड रामलीला मैदान में आयोजित भाजपा पन्ना प्रमुख सम्मेलन में शिरकत करते हुए मण्डी लोक सभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी एवम् फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत ने कहा कि वह एक गरीब परिवार की बेटी हैं और गरीबों के दर्द को महसूस करती हैं। उन्होंने मण्डी संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह पर तंज कसते हुए कहा कि वे राज परिवार में पले बढ़े हैं वे गरीबों का क्या दुख दर्द क्या समझेंगे? उन्होंने कहा कि चुनाव जीतने पर पर वह मंडी संसदीय क्षेत्र व केंद्र सरकार के बीच एक डाकिए के रुप में कार्य कर समूचे मंडी संसदीय क्षेत्र का सर्वांगीय विकास करवायेंगी।
कंगना रनौत ने प्रदेश की वर्तमान सुक्खू सरकार को पूरी तरह से असफल करार देते हुए कहा कि प्रदेश की वर्तमान कांग्रेस सरकार ने अपने 15 माह के शासनकाल में कुछ भी नहीं किया बल्कि उल्टे पूर्व जय राम सरकार के समय से चल रही योजनाओं व कार्यों को बंद करने का कार्य किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने केंद्र से आपदा के लिए आए 1800 करोड़ रूपए की राशि को पीड़ितों में बांटने के स्थान पर खुद डकार दिया। कंगना ने दावा किया कि इस बार इन लोक सभा चुनावों में जहां एक ओर भाजपा चार सौ का आंकड़ा पार करेगी वहीं हिमाचल की चारों सीटें जीत कर भी एक इतिहास बनाएगी।इससे पूर्व स्थानीय वेश भूषा पहन कर निरमंड पहुंचने पर भाजपा प्रत्याशी कंगना रनौत व नेता प्रतिपक्ष एवम पूर्व मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर का भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा स्थानीय बस स्टैंड पर ढोल नगाड़ों के साथ व फूल मालाएं पहनाकर स्वागत किया गया।भारी बारिश के बावजूद भी भाजपा कार्यकर्ता अपने नेताओं के विचार सुनने के लिए रामलीला मैदान में डटे रहे।
भाजपा प्रत्याशी कंगना रनौत के साथ आज के इस कार्यक्रम में नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, आनी के विधायक लोकेंद्र कुमार, रामपुर विधानसभा चुनाव क्षेत्र से पूर्व बीजेपी प्रत्याशी कौल नेगी,पूर्व एपीएमसी चेयरमैन अमर ठाकुर , आनी मंडल भाजपा अध्यक्ष योगेश भार्गव,महामंत्री नरोतम ठाकुर इत्यादि विशेष रूप से मौजूद रहे।
इस मौके पर नेता प्रतिपक्ष जय राम ठाकुर ने लोगों से
भाजपा प्रत्याशी कंगना रनौत को भारी मतों से जीताकर प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के हाथ मज़बूत करने का आवाहन किया। उन्होंने प्रदेश की सुक्खू सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि इस सरकार को बनकर 15 माह का समय हो गया है। परंतु इस बीच प्रदेश में 15 पैसे का काम भी नहीं हुआ है। उन्होंने बताया कि कांग्रेस द्वारा विधान सभा चुनावों के दौरान अपने घोषणा पत्र में दी गई अपनी दस गारंटियों को पूरा करने में पूरी तरह से नाकाम रही है। इस बीच उन्होंने दावा किया की 4 जून को केंद्र के साथ साथ प्रदेश में भी भाजपा की सरकार बनने जा रही है।
इस अवसर पर भाजपा महिला मोर्चा,अनुसूचित जाति मोर्चा,किसान मोर्चा,युवा मोर्चा के पदाधिकारी में शशि मल्होत्रा,रत्न भारती,अंजना भारती,सत्येंद्र शर्मा आदि मौजूद रहे।
0 Comments