बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की 133वीं जयंती मण्डी जिले के सुंदर नगर में बड़ी धूमधाम एवं हर्षोउल्लास के साथ मनाई गई। कार्यक्रम का आयोजन ग्राम सुधार सभा वार्ड नंबर 8 में डॉ.अम्बेडकर भवन में किया गया ।
कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ. अंबेडकर नगर स्थित डॉ. भीमराव अम्बेडकर की आदम कद प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया।इस अवसर पर डॉक्टर अतर सिंह कस्वाल, सेवानिवृत्ति जॉइंट डायरेक्टर कृषि विभाग सोलन बतौर मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। साथ ही उनकी धर्मपत्नी सरोज कस्वाल भी विशेष रूप से उपस्थित रही । इस कार्यक्रम में विशिष्ठ अतिथि के तौर पर प्रकाश बंसल, मानव सेवा ट्रस्ट सुंदर नगर तथा रतन चंद भाटिया उपस्थित रहे ।
यह कार्यकम रामकुमार आचार्य, प्रधान ग्राम सुधार सभा वार्ड नंबर 8 एवं शिव कुमार पूर्व पार्षद, इंद्रदेव शास्त्री, राम सिंह पार्षद नगर परिषद सुंदर नगर, परसराम, सेवा सेवानिवृत्ति निरीक्षक पुलिस विभाग व मुख्या सलाहकार ग्राम सुधार सभा, निर्मला देवी, सहसचिव ग्राम सुधार सभा सुंदर नगर और वार्ड नंबर 8 की आम जनता के सहयोग से सफलता पूर्वक आयोजित किया गया ।इस मौके पर मुख्य अतिथि डॉक्टर अतर सिंह कस्वाल ने कहा कि बाबा साहब लिखित संविधान से देश एकता और अखंडता के सूत्र में बंधा है। उन्होने आहवान किया कि आओ हम सब मिलकर बाबा साहब के सपनों के भारत निर्माण में मिलकर कदम बढ़ाए ।
इस कार्यकम के दौरान बच्चों के भाषण प्रतियोगिता, कविता पाठ व नृत्य इत्यादि ने सबका मन मोह लिया। मुख्य अतिथि ने कार्यक्रम में मौजूद बच्चों को इनाम बांटकर प्रोत्साहित किया।
इस कार्यकम में मुख्य अतिथि डॉक्टर अतर सिंह कस्वाल ने बाबा साहब लिखित बुद्ध और उनका धम्म और अन्य कितावे कार्यक्रम में बांटी तथा ग्राम सुधार सभा
0 Comments