अखण्ड भारत दर्पण (ABD) न्यूज पश्चिम बंगाल (प्रहलाद प्रसाद की रिपोर्ट) : पश्चिम बर्धमान के चित्तरंजन रेल नगरी में शनिवार की देर शाम अमलादही बाजार में नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया। इस नुक्कड़ सभा को सम्बोधित करते हुए प्रोफेसर अनूप पांडे ने लगभग पच्चीस मिनट के संबोधन में स्पष्ट कहा कि एकमात्र सीपीएम उम्मीदवार जहांआरा खान ही एक ऐसी उम्मीदवार हैं जिसकी जीत सुनिश्चित करेगी कि यहां के मतदाताओं के अधिकार का पूरा सम्मान होगा। प्रोफेसर अनूप पांडे ने कहा कि चित्तरंजन रेलनगरी में आज सबसे ज्वलंत उदाहरण है दो नम्बर गेट का, जिसे पूरी तरह से खोला नहीं गया है। सबसे बड़ी बात यह है कि इस गेट से गड्ढा कॉलोनी होते हुए केजी अस्पताल, बैंक, स्कूल, बाजार इत्यादि आवाजाही किया जाता है। परन्तु,इस रास्ते में एक भी लाइट पोस्ट नहीं है। शाम होते ही इलाका अंधकारमय हो जाता है। छिनताई आम बात है। खास कर रात के समय किसी भी पेसेंट को इस रास्ते से अस्पताल ले जाना खतरनाक हो सकता है। इन सारी समस्याओं से आज चित्तरंजन रेल नगरी के रेलकर्मी ही नहीं सीमावर्ती झारखण्ड के मिहिजाम के स्थानीय वाशिंदे भी घोर रुप से झेल रहे हैं। इन समस्याओं का एक ही निदान है, सीपीएम उम्मीदवार जहांआरा खान।
0 Comments