रविंद्र सिंह अगर गलत हुए तो जांच भी होगी: कैलाश चौधरी बोले- मैंने कभी टुकड़े-टुकड़े गैंग नहीं कहा..

 *रविंद्र सिंह अगर गलत हुए तो जांच भी होगी: कैलाश चौधरी बोले- मैंने कभी टुकड़े-टुकड़े गैंग नहीं कहा..!!*


बाड़मेर लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार कैलाश चौधरी जैसलमेर दौरे के दौरान।

लोकसभा चुनाव इस बार काफी रोमांचक मोड़ पर आ गया है। बाड़मेर लोकसभा सीट पर त्रिकोणीय मुकाबले में आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है। हाल ही में शिव विधायक रविंद्र सिंह भाटी के लंदन दौरे की तस्वीरें सामने आने के बाद, उनकी वहां हुई कई लोगों से मुलाकातों पर बीजेपी द्वारा और सोशल मीडिया पर आपत्ति जताने के बाद रविंद्र सिंह ने जांच करवाने की बात कही गई।


इस मामले पर बीजेपी के उम्मीदवार कैलाश चौधरी ने कहा कि मैंने कभी भी रविंद्र सिंह भाटी को टुकड़े-टुकड़े गैंग नहीं कहा। अगर वो लंदन जाकर देश विरोधी लोगों से मिलेंगे तो सवाल तो उठेंगे ही। चौधरी ने कहा कि अगर रविंद्र सिंह गलत हुए तो जांच भी होगी और एजेंसियां अपना काम भी करेगी। इसमें कुछ भी अलग से कहने की जरूरत नहीं है।


रविंद्र सिंह को टुकड़े-टुकड़े गैंग नहीं कहा

कैलाश चौधरी ने अपने जैसलमेर दौरे के दौरान कहा कि मैंने कभी भी रविंद्र सिंह आदि को टुकड़े टुकड़े गैंग नहीं कहा। मैं केवल सोशल मीडिया पर देख जरूर रहा हूं। भगवान करे ये सही नहीं हो। वरना इस तरह की मानसिकता हमारे लिए नुकसानदायक है। अगर ये सही होता है तो ये दुर्भाग्य पूर्ण है। बॉर्डर के क्षेत्र में राष्ट्रवाद की बहुत जरूरत है। रविंद्र सिंह के इस मामले पर जांच करवाने की बात पर कैलाश चौधरी ने कहा कि अगर जांच का विषय है तो जांच भी होगी, ये कोई कहने कि बात ही नहीं है। अगर इस तरह की ताक़तें कहीं बढ़ेगी तो जांच भी होगी। अगर सच्चाई है तो उसमें एजेंसियां जांच भी करेगी। इसमें नया कुछ भी नहीं है।


बाबा साहब भी कहे तो भी संविधान नहीं बदला जाएगा

हाल ही में जैसलमेर आए पूर्व सीएम अशोक गहलोत द्वारा बीजेपी के 400 पार के नारे को संविधान बदलने का नारा कहे जाने पर कैलाश चौधरी ने बताया कि कांग्रेस झूठ फैला रही है। इस मामले पर अपने बाड़मेर दौरे के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी खुद भी कह चुके हैं कि संविधान हमारे लिए गीता, कुरान और बाइबिल है। अगर बाबा साहब खुद भी आकर कहे कि संविधान को समाप्त करना है तो भी हम नहीं करेंगे। ये सब कांग्रेस द्वारा चलाया जा रहा है झूठ का पुलिंदा है जो अब नहीं चलेगा।


क्या है रविंद्र सिंह का लंदन मामला

बाड़मेर लोकसभा सीट से निर्दलीय उम्मीदवार रविंद्र सिंह भाटी पर देश विरोधी लोगों के साथ लंदन में मुलाकात करने के आरोप लगे हैं। विरोधियों ने सोशल मीडिया पर भाटी की फरवरी में हुई यूके यात्रा की पोस्ट को शेयर करते हुए उन्हें निशाने पर लिया है। इस पोस्ट में भाटी एक प्रोफेसर से मिले थे, जिन्होंने कश्मीर को लेकर भारत विरोधी प्रदर्शनों में हिस्सा लिया था। भाटी ने इस पर कहा- आज से पहले बीजेपी समर्थन मांग रही थी, तब मैं उनका अपना था, लेकिन अब निर्दलीय चुनाव लड़ने आया तो उन्होंने मुझे देशद्रोही का टैग दे दिया। उन्होंने बाड़मेर में एक सभा में कहा कि अगर आरोप साबित कर दें तो मैं राजनीति छोड़ दूंगा।


दरअसल, शिव विधायक रविंद्र सिंह भाटी इस साल फरवरी में लंदन दौरे पर गए थे। जहां उन्होंने यूनिवर्सिटी ऑफ वेस्टमिंस्टर, लंदन में ग्लोबल एंगेजमेंट एंड एम्प्लॉयबिलिटी के VC और प्रोफेसर दिब्येश आनंद से मुलाकात की थी। दिब्येश आनंद कई पत्र-पत्रिकाओं में लेख लिखते रहते हैं। भाटी के सोशल मीडिया के मुताबिक वह इस साल फरवरी में लंदन टूर के दौरान प्रोफेसर आनंद से मिले थे। भाटी ने इस पूरे मामले को लेकर कहा कि लंदन दौरे पर मैंने कई लोगों से मुलाकात की थी। इंडियन एंबेसी में वहां के MP से मिला, जिन्होंने कश्मीर से 370 हटाने की पैरवी की थी। मैं वहां की यूनिवर्सिटी में भी गया था। वहां प्रोफेसर दिब्येश आनंद से मेरी पहली मुलाकात हुई। केवल शिक्षा को लेकर बात हुई। अगर इसमें कोई सीक्रेट होता तो कोई आदमी सोशल मीडिया पर नहीं डालता। आज सोशल मीडिया पर बीजेपी अपनी हार की बौखलाहट के चलते ऐसा माहौल तैयार कर रही है। जिससे नेरेटिव तैयार कर सके। मैं राष्ट्र भक्त हूं और हमेशा रहूंगा। मेरे लिए देश सबसे पहले है। बीजेपी और कांग्रेस ने जॉइंट ऑपरेशन चलाया है

Post a Comment

0 Comments

Close Menu