चुनावों के दौरान अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए मतदाताओं को नशे के आबंटन पर रोक लगाई जाए:हिमाचल ज्ञान विज्ञान समिति।

अखण्ड भारत दर्पण (ABD) न्यूज हिमाचल प्रदेश : आज दीनांक 23 अप्रेल को हिमाचल ज्ञान विज्ञान समिति के राज्य कमेटी सदस्य गूलपाल ठाकुर जी की अध्यक्षता में एसडीएम महोदय श्री मनमोहन ठाकुर जी माध्यम से मुख्य निर्वाचन अधिकारी हिमाचल प्रदेश को चुनावों में बढ़ते नशे को रोकने बारे ज्ञापन दिया गया,और कहा की आम तौर पर चुनाव मे यह देखा गया है कि कई राजनीतिक दलों और उम्मीदवारों द्वारा चुनावों के दौरान अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए मतदाताओं को लुभाने हेतु कई प्रकार के प्रलोभन जैसे कि शराब, नशीली दवाओं और पैसों आदि का आवंटन किया जाता है। जिसकी वजह से स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव हो पाना असंभव हो जाता है और इस तरह का अनैतिक आचरण हमारे लोकतंत्र की नींव कमज़ोर करता है। नागरिकों को स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव के लिए उनके मौलिक अधिकार से वंचित करता है। 
राजनीतिक दलों और उम्मीदवारों का यह व्यवहार न केवल चुनावी प्रक्रिया को विकृत करता है,बल्कि ये हमारी लोकतांत्रिक संस्थाओं में जनता का विश्वास भी कम करता है। अत: नशे के ऊपर पुरी तरह लगाम लगाई जाए। समिति के राज्य सदस्य गुलपाल ठाकुर ने देश मे लोकतांत्रिक मूल्यों की मजबूती को कायम रखने के लिए तत्पर रहते हुए आप का ध्यान लोकसभा चुनाव 2024 में होने वाले संभावित अनाचार और गड़बड़ियों की ओर आकृष्ट करते हुए उन पर रोकथाम की अपेक्षा रखती है और चुनावी प्रक्रिया को प्रलोभन मुक्त, निष्पक्ष और स्वतंत्र रूप से सम्पन्न करवाने का आग्रह करती है। प्रतिनिधि मंडल मे निरमंड ब्लॉक ज्ञान विज्ञान समिति के अध्यक्ष श्री मान ठाकुर व कोषाध्यक्ष श्री महेश्वर जी भी शामिल रहे।

Post a Comment

0 Comments

Close Menu