अखण्ड भारत दर्पण (ABD) न्यूज हिमाचल प्रदेश : मण्डी सदर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के तेज तर्रार ब्रांड फायर प्रवक्ता एन के पंडित ने पूर्व मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर पर शाब्दिक बाण से राजनीतिक हमला करते हुए पूछा की पहले जय राम ठाकुर हिमाचल की जनता को अपनी स्थिति स्पष्ट करते हुए बतायें की जय राम ठाकुर विपक्ष के नेता है या कंगना रनौत के प्रवक्ता। उन्होंने कहा की ख़बरों की सुर्ख़ियों में जिस तरह फ्लॉप अभिनेत्री कंगना रनौत मोदी भक्ति में अन्धी हो चुकी है ठीक उसी तरह जय राम ठाकुर भी इस फ्लॉप अभिनेत्री कंगना रनौत की भक्ति में इतने लीन हैं की वो विपक्ष के नेता कम और कंगना के प्रवक्ता ज्यादा लगते हैं। पंडित ने कहा की अब हिमाचल की जनता जानना चाहती है कि जय राम खुद बताये कि वो विपक्ष के नेता हैं या कंगना के प्रवक्ता। एन के पंडित ने फ्लॉप अभिनेत्री कंगना रनौत के उस व्यान पर पलटवार करते हुए कहा कि मोदी और कंगना के काम से कांग्रेस पार्टी कांप रही है और डर रही है पंडित ने जानना चाहा कि कंगना से कांग्रेस तो क्या मछर भी नहीं डरता फिर कंगना बताये कि उन्होंने ऐसा कौन सा काम किया है उन्होंने कहा कि 4 जून के बाद ये फ्लॉप अभिनत्री हिमाचल में तो कहीं भी नज़र नहीं आएगी।
मण्डी सदर कांग्रेस के प्रवक्ता एन के पंडित ने दूरदर्शन शिमला कि कार्यप्रणाली पर भी कई सवाल उठाये है पंडित ने कहा कि चुनावों के बीच शिमला दूरदर्शन डी डी हिमाचल का भगवाकरण पूरी तरह से अबैध है इस पर चुनाव आयोग क्यों चुप है क्योंकि शिमला दूरदर्शन भेदभाव करके हिमाचल के समाचार कम दिखा रहा है केवल मोदी सरकार का गुणगान करने में ही व्यस्त है। एन के पंडित ने शिमला दूरदर्शन पर आरोप जड़ते हुए कहा कि ये चैनल सिर्फ जय राम, अनुराग ठाकुर, और राजीव बिन्दल की आरती उतारने में कोई कसर नहीं छोड़ता जबकि हिमाचल सरकार की खबर दिखाने में कोई रूचि नहीं रखता एन के पंडित ने इसके लिए दूरदर्शन शिमला की मुख्य संपादक नंदिनी मित्तल से भी आग्रह किया है कि वो इस ओर विशेष ध्यान दें जिस से कि हिमाचल कि जनता को भी लाभ मिल सके। एन के पंडित ने फ्लॉप अभिनेत्री कंगना रनौत को सलाह दी है कि वो सोच समझ कर व्यान दें मोदी कि आरती उतारने और भक्ति करने से भी कंगना का बेडा पार नहीं होगा 4 जून के बाद हिमाचल कि जनता को कंगना के दर्शन नहीं होंगे वो बड़बोली सिर्फ अपनी सिक्योरिटी मिलने से इतनी खुश है और मजबूरी में बीजेपी और मोदी की आरती उतारने पर मजबूर है उन्होंने कहा की कांग्रेस पार्टी को अपने काम और क़ाबलियत पर पूरा भरोसा है कांग्रेस पार्टी हिमाचल की 4 सीटें और विधानसभा की 6 सीटें जीतेगी।
0 Comments