बालोतरा जिला पुलिस द्वारा आदर्श आचार संहिता के दौरान शांति भंग करने के आरोपी शख्स को किया गिरफ्तार

बालोतरा:ABD NEWS राजस्थान राज्य ब्यूरो (असरफ मारोठी) जिला पुलिस अधीक्षक कुंदन कंवरिया ने बताया कि आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के दृष्टिगत भारत निर्वाचन आयोग की अपेक्षानुसार प्रभावी आदर्श आचार संहिता की पालना सुनिश्चित करवाने के सम्बध में चलाया जा रहा पुलिस अभियान के तहत शांति भंग करने के आरोपी शख्स को किया गिरफ्तार।
बालोतरा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र कुमार यादव एवं गुमनाराम पुलिस उप अधीक्षक वृत बायतु के सुपरवीजन में देवाराम उ०नि० थानाधिकारी पुलिस थाना गिड़ा के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने आदर्श आचार संहिता के दौरान शांति भंग करने के आरोपी शख्स तुछसाराम को किया गिरफ्तार। इस मामले में पुलिस कार्यवाही का विवरण यह है कि दिनांक 04 अप्रैल 2024 को जरिये टेलिफोन पुलिस को सूचना मिली कि एक शख्स पुलिस थाना के सामने उत्पात मचा कर शांति व्यवस्था भंग कर रहा है। वगैरा माफिक इत्तला पर कस्बा गिडा थाने के सामने पहुंचकर आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर प्रभावी आदर्श आचार संहिता की पालना सुनिश्चित करवाने हेतु तुरन्त गैरसायल तुलछाराम को शांति भंग के आरोप में किया गिरफ्तार।

Post a Comment

0 Comments

Close Menu