पाली:ABD NEWS राजस्थान राज्य ब्यूरो (असरफ मारोठी) लोकसभा आम चुनाव 2024 का मतदान सम्पन्न होने के बाद पाली संसदीय क्षेत्र की सभी विधानसभा क्षैत्रो की ईवीएम व वीवीपेट मशीनों को बांगड महाविद्यालय के स्ट्रांग रूम में रखवाया गया, प्रशासन ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच स्ट्रांग रूम को किया सीज, अल सुबह तक कर्मचारीयों द्वारा स्ट्रांग रूम
में मशीनों को जमा करवाई जा रही थी।
पर्यवेक्षक सामान्य संजय कुमार एवं जिला निर्वाचन अधिकारी एलएन मंत्री, जिला पुलिस अधीक्षक चुनीलाल जाट, उप जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ राजेश गोयल, उपखण्ड अधिकारी पाली अशोक कुमार बिश्नोई की मौजूदगी में विधानसभा क्षेत्र पाली, सोजत, बाली, सुमेरपुर, मारवाड जंक्शन, ओसिया, भोपालगढ एवं बिलाडा विधानसभा की ईवीएम व वीवीपेट अलग अलग स्ट्रॉग रूम में रखवाकर राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में स्ट्रॉग रूम को सील कर पुलिस बंदोबस्त में रखवादी गई विधानसभा क्षेत्र जैतारण की ईवीएम व वीवीपेट मशीनें कड़ी सुरक्षा व पुलिस बंदोबस्त के साथ राजसमंद भिजवा दी गई है।
जिला निर्वाचन अधिकारी एलएन मंत्री ने बताया कि पाली के बांगड़ कॉलेज में पुख्ता सुरक्षा प्रबंध किए गए है तथा सीसीटीवी कैमरे लगाकर चौकसी की जा रही है। उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति इस बिल्डिंग में प्रवेश बिना अनुमति के नहीं कर पाएगा। केन्द्रीय पुलिस बल की चौबीसों घंटे कैमरा की निगरानी में ईवीएम व वीवीपेट को रखा गया है। मतगणना 4 जून को होगी।
#ChunavKaParv #ElectionCommissionOfIndia #ECI #ECISVEEP #Election2024 DIPR, Department of Information & Public Relations, Rajasthan Rural Development & Panchayati Raj Dept. Rajasthan Sveep Pali DOIT&C Pali Police
0 Comments