रेनबो- ई स्मार्ट विधालय द्वारा आयोजित ग्रेजुएशन - डे कार्यक्रम में होनहार छात्रों को अवार्ड और मैडल पहनाकर किया सम्मानित

बालोतरा:ABD NEWS राजस्थान राज्य ब्यूरो (असरफ मारोठी)  रेनबो ई - स्मार्ट विधालय द्वारा आयोजित ग्रेजुएशन - डे कार्यक्रम में अवार्ड और मैडल पहनाकर होनहार छात्रों को किया सम्मानित
स्थानीय रेनबो ई-स्मार्ट इंग्लिश मीडियम स्कूल के रिजल्ट-डे पर ग्रेजुएशन-डे के रूप में आज सोमवार को आयोजित कार्यक्रम में शिक्षा विभाग के विद्वान शिक्षकों ने भी की शिरकत, रेनबो ई-स्मार्ट विधालय प्रांगण में अवार्ड और मैडल पहनाकर होनहार छात्रों को किया सम्मानित।
इस अवसर पर शिक्षकों ने छात्र छात्राओं का मार्गदर्शन करते हुए उन्हें आशीर्वाद दिया गया।
संस्था प्रधान इन्दु आसुदानी ने बताया कि सत्र 2023-24 का परिणाम जारी करने के दौरान विद्यालय में आयोजित भव्य ग्रेजुएशन-डे और अवार्ड सेरेमनी अवसर पर अथितिगण पूर्व सीबीईओ सिणधरी मघाराम चौधरी, प्राचार्य पवन कुमार मोदी, उप प्राचार्य जितेन्द्र सिंह सराना, नारायण दत्त खत्री, मधु खत्री, व्याख्यता महेन्द्र कुमार द्विवेदी, नारायणराम चौधरी, हेडमास्टर लादाराम चौधरी, अजय चंदानी, मांगीलाल सुथार की गरिमामय उपस्थिति रही। आयोजित कार्यक्रम में कक्षा नर्सरी से अष्टम तक प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले 50 छात्रों को मैडल पहनाकर किया सम्मानित, आयोजित ग्रेजुएशन-डे  अवसर पर ब्लैक गाउन, ब्लैक कैप एवं मैडल पहनाकर रैंकर्स स्टूडेंट्स को डिग्री (परिणाम) हाथों में देने के दौरान छात्रों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा, इस दृश्य से अभिभूत होकर मोजूद छात्रों के अभिभावकों ने मंच पर आकर अपने लाडलों के साथ फोटो खिंचवाई , कार्यक्रम में मौजूद छात्रों के अभिभावकों ने मंच पर स्कूल की खुले मन से सराहना करते हुए कहा कि हम अपने बालकों को इस विद्यालय में प्रवेश दिलाकर अच्छा महसूस कर रहे है। विधालय का मैनेजमेंट यहां की प्रधानाध्यापिका और टीचर्स टीम का छात्रों को बहुत ही अच्छा सपोर्ट मिलता है। इस अवसर पर छात्रों ने संस्कार और वृद्धाश्रम विषय पर विशेष ड्रामा किया गया। वरिष्ठ अध्यापक नारायण लाल पाबडा ने बताया कि इस स्कूल द्वारा हमेशा क्वालिटी पर फोकस रहता है जो इस स्कूल को ओरो से भिन्न रखती है। पेरेंट्स शशिकला, वेम्पत्ति दिव्या आदि अभिभावकों ने अपने विचार व्यक्त कर स्कूल की भूरी भूरी प्रशंसा की रिजल्ट की घोषणा के बाद सैकड़ों अभिभावकों ने व्हाट्सएप पर स्कूल के प्रति अपनी मंगल कामनाओं को भी साझा किया। संस्था डायरेक्टर चंद्रप्रकाश आसुदानी ने बताया कि विद्यालय का उद्देश कभी नामांकन बढ़ाना नहीं रहा, अपितु गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए हर संभव भौतिक सुविधाएं उपलब्ध कराना और परिश्रमी टीचर्स टीम नियुक्त कर छात्रों के बहुमुखी विकास के लिए पढाई के साथ-साथ वर्ष भर कई प्रयास किए जाते है। इस वर्ष भी बालोतरा की यह प्रथम स्कूल जहां पुरे भवन में एयर कूलिंग सिस्टम लगाया गया।
इस अवसर पर वर्ष भर के प्रतिभावान छात्रों को टेलेंटेड अवार्ड देकर नवाजा गया, जिसमें अनुशासन, इंग्लिश स्पोकन, गुड हेंड-राइटिंग, डेकोरेशन, स्वच्छता, खेल, गायन, आज्ञाकारिता, नृत्य, श्रमदान, विचार अभिवयक्ति, प्रार्थना-सभा रोल, वेशभूषा, नियमित होम वर्क, नोट बुक अवेयरनेस, समय की पाबन्दी, विज्ञान मॉडल निर्माण, चार्ट निर्माण, मोबाईल के सीमित प्रयोग जैसी कई विशेषताओं के लिए 50 छात्रों को सम्मानित कर सभी छात्रों में संदेश देने का प्रयास किया गया।
आसूदानी ने कहा कि हमारे स्कूल की हमेशा यह परम्परा रही कि हम हर वर्ष उन अभिभावकों को भी सम्मानित करते है जो विभिन्न मुद्दों पर अपने बच्चों में जागरूकता पैदा करते है जैसे पोष्टिक लंच बॉक्स भेजने के लिए, समय पर स्कूल भेजने, पूर्ण गणवेश में भेजने के लिए, स्वछता का ध्यान रखने के लिए, समय पर गृह कार्य पूर्ण कराने, सह शैक्षिक गतिविधियों में सहयोग के लिए स्मार्ट पेरेंट्स अवार्ड दिया गया, इस अवसर पर रेनबो स्मार्ट टीचर्स अवार्ड भी उन शिक्षिकाओं को प्रदान किया गया जिन्होंने वर्ष भर पूर्ण लग्न व परिश्रम के साथ कार्य करते हुए बच्चों के विकास में बेहतर भागीदारी निभाई, आयोजित कार्यक्रम में विद्यालय के बेस्ट सपोर्टर्स अमित सेतिया, रमेश भांभू, धनवंती कुमारी, योगेश सोनी, अमित दवे का किया बहुमान, कार्यक्रम के दौरान काजल सैन ने मंच का सफल संचालन किया गया।

Post a Comment

0 Comments

Close Menu