अखण्ड भारत दर्पण (ABD) न्यूज पंजाब/नई दिल्ली : दिल्ली डीसीपी द्वारका पुलिस एंटी नार्कोटिक्स सेल ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए खुफिया सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर डीसीपी द्वारका पुलिस टीम ने डाबड़ी के फल मंडी इलाके से नशा तस्करी गिरोह के दो आरोपियों को भारी मात्रा में ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किया। दिल्ली पुलिस एंटी नार्कोटिक्स सेल ने गिरफ्तार किए गए आरोपियों से पूछताछ में गिरोह के दिल्ली के उत्तम नगर में रह रहे तीसरे साथी का पता लगाया और उसे भी गिरफ्तार किया गया है।
दिल्ली पुलिस एंटी नार्कोटिक्स सेल द्वारा गिरफ्तार किए गए तीनों नशा तस्कर मूलतःम्यांमार से है और भारत में शरणार्थी बनकर रह रहे थे। दिल्ली पुलिस एंटी नार्कोटिक्स सेल की पूछताछ में सामने आया कि गिरोह के सदस्य म्यांमार से चाय पत्ती के पैकेट्स में छिपा कर ड्रग्स को मिजोरम के रास्ते दिल्ली सप्लाई करते थे। दिल्ली पुलिस एंटी नार्कोटिक्स सेल द्वारा गिरफ्तार किए गए इन नशा तस्करों से एक स्कूटी,1.016 किलोग्राम ड्रग्स बरामद की गई है,जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत पांच करोड से अधिक है।
0 Comments