ऊना/अंकुश शर्मा:गगरेट विधानसभा क्षेत्र में श्री हनुमान जन्मोत्सव बड़ी धूमधाम एवम हर्षोल्लास से मनाया गया, जगह जगह हवन यज्ञ, शोभायात्रा एवम भंडारों का आयोजन किया गया, जिनमें भाजपा प्रत्याशी चैतन्य शर्मा ने पूरे श्रद्धा भाव से हाजरी भरी और जय श्रीराम एवम जय वीर बजरंगी के उद्घोष लगाते हुए नतमस्तक हुए। चैतन्य शर्मा ने नगर पंचायत दौलतपुर चौक के श्री राम लीला ग्राउंड में आयोजित सुंदरकांड पाठ एवम शोभायात्रा में हाजरी भरी। इस शोभायात्रा का नगरवासियो ने पुष्पवर्षा कर ढ़ोल की थाप पर नाचते गाते स्वागत किया। चैतन्य शर्मा ने श्रीराममंदिर अंदौरा, श्री हनुमान मंदिर गगरेट,श्री हनुमान मंदिर नकड़ोह,श्री हनुमान मंदिर भंजाल बड़ा तालाब, बबेहड़, नंगल जरियाला में आयोजित कार्यक्रमों में शिरकत कर भक्तों का मनोबल बढ़ाया और उन्हें हनुमान जन्मोत्सव की बधाई एवम शुभकामनायें दीं।
इस दौरान हनुमान मंदिरों में हनुमान चालीसा, सुंदरकांड समेत धार्मिक आयोजनो का भी हिस्सा बनते हुए चैतन्य शर्मा ने सनातन धर्म में अपनी गहरी आस्था को दर्शाया। उधर नगर पंचायत दौलतपुर चौक बाज़ार में निकाली गयी शोभा यात्रा जहाँ पवन पुत्र हनुमान जी की सुंदर झांकी एवम मधुर धुनों पर स्वर लहरियों के बीच श्रद्धालु नाचते गाते चल रहे थे, में भाजपा प्रत्याशी चैतन्य शर्मा ने हाजरी भरकर पवन पुत्र हनुमान जी का आशीर्वाद प्राप्त किया। उन्होंने बताया कि प्रभु श्रीराम के अनन्य भक्त हनुमान जी चिरजीवी है और इस संसार में रहते हर भक्तों के हर संकट को हर रहे हैं केवल बात है तो उनको श्रद्धा भाव एवम सच्चे मन से याद करने की।उन्होंने कहा कि हनुमान चालीसा में वीर हनुमान को प्रसन्न करने के लिए सबसे सरल और शक्तिशाली स्तुति है। इसकी हर चौपाई अलग अलग रूप से शक्तिशाली है। हनुमान चालीसा का पाठ करने से भक्तों के सभी कष्ट दूर हो जाते हैं।उधर इस मौके पर रामलीला कमेटी के प्रधान कैप्टन हैप्पी ने भाजपा प्रत्याशी चैतन्य शर्मा को हनुमान जी का पटका पहना कर सम्मानित किया।
0 Comments