प्रो धूमल एवम अनुराग ठाकुर से आशीर्वाद लेकर चैतन्य शर्मा ने चलाया वूथ स्तर पर अभियान ।


ऊना/अंकुश शर्मा:गगरेट से भाजपा प्रत्याशी चैतन्य शर्मा ने वुधवार को पूर्व मुख्यमंत्री प्रोफेसर प्रेम कुमार धूमल को 80 वें जन्मोत्सव की समीरपुर जाकर बधाई दी, साथ ही उनके पैर छूकर उपचुनाव के लिए आशीर्वाद प्राप्त किया। इस दौरान उन्होंने केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर एवम राजिंन्द्र राणा से भी मुलाक़ात की और लोकसभा चुनाव एवम विधानसभा उपचुनाव को लेकर चर्चा की। चैतन्य शर्मा ने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री प्रोफेसर प्रेम कुमार धूमल एवम केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर का आशीर्वाद प्राप्त करके उन्होंने चुनावी अभियान शुरू कर दिया है। उन्होंने वुधवार शाम से भाजपा वूथ कमेटियो के साथ वरिष्ठ नेताओं के मार्गदर्शन में गुगलेहड़, बढ़ेडा राजपूता इत्यादि गाँवों में बैठको में हिस्सा लेकर जून माह में होने वाले लोकसभा चुनाव एवम विधानसभा उपचुनाव हेतु जुट जाने का आह्वान किया। चैतन्य शर्मा ने कहा कि 14 माह के कांग्रेस शासनकाल में प्रदेश में विकास की रफ्तार थम गयी है और मात्र घोषणाओ के इलावा सरकार कुछ नहीं कर पा रही है जिससे मजदूर, किसान, वागबान, कर्मचारी, युवा वर्ग हर कोई परेशान नजर आ रहा है। चैतन्य शर्मा ने कहा कि अनुराग ठाकुर रेल क्रांति लेकर आये यही वजह है कि कस्बा दौलतपुर चौक रेलवे के मानचित्र पर अब चमकने लगा है। चैतन्य शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने को अग्रसर है। इससे पहले चैतन्य शर्मा ने विभिन्न धार्मिक एवम सामाजिक कार्यक्रमों में हिस्सा लिया और आमजनमानस से सम्पर्क साधा। साथ ही केन्द्र की भाजपा सरकार की उपलब्धियों को गिनवाया और कार्यकर्ताओ के जरूरी सूझाव लिए।

Post a Comment

0 Comments

Close Menu