बालोतरा:ABD NEWS राजस्थान राज्य ब्यूरो (असरफ मारोठी) बालोतरा जिला पुलिस द्वारा आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर प्रभावी आदर्श आचार संहिता की पालना सुनिश्चित करवाने व वाछिंत आरोपियों की धरपकड हेतु लगातार चलाया जा रहा अभियान के तहत सिवाना पुलिस ने सात महीने से फरार एनडीपीएस एक्ट मे वाछिंत आरोपी गजेंद्र सिंह को गिरफ्तार करने में सफलता की हासिल।
बालोतरा जिला पुलिस अधीक्षक कुंदन कंवरिया नें बताया कि बालोतरा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र कुमार यादव व श्रीमती नीरज शर्मा, पुलिस उप अधीक्षक सिवाना के सुपरविजन में सिवाना थानाधिकारी राजेन्द्रसिंह राजपुरोहित निपु पुलिस थाना सिवाना ने मय पुलिस टीम के साथ एनडीपीएस एक्ट में सात महीने से फरार वाछिंत आरोपी गजेन्द्र सिंह को गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त की, इस संबंध में 22 अगस्त 2023 को पुलिस थाना समदड़ी द्वारा एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही कर आरोपीगण सुनिल व राजवीर उर्फ बंटी से कुल 21 ग्राम अवैध मादक पदार्थ एमडी बरामद कर मुलजिमानों के विरुध्द प्रकरण संख्या 179/2023 पुलिस थाना समदडी में दर्ज कर गिरफ्तार किया जाकर बाद अनुसन्धान न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाया गया था। प्रकरण में मुलजिमान सुनिल व राजवीर उर्फ बंटी द्वारा दौराने पुछताछ बरामदा अवैध मादक पदार्थ एमडी गजेन्द्र सिंह पुत्र सवाई सिंह जाति राजपुत निवासी समदड़ी पुलिस थाना समदड़ी को सप्लाई देने हेतु जाना बताया था, जिस पर अभियुक्त गजेन्द्र सिंह सात माह से प्रकरण हाजा में फरार चल रहा था। आरोपी को दिनांक 14 अप्रेल 2024 को गिरफ्तार कर आरोपी गजेन्द्र सिंह पुत्र सवाई सिंह जाति राजपुत निवासी समदड़ी से पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थ की खरीद फरोख्त के सम्बंध में गहनता से पूछताछ की जा रही है।
0 Comments