जलोड़ी जोत में अवैध अतिक्रमण हटाने को एसडीएम ने दिए सख्त निर्देश, एसडीएम ने किया जलोड़ी जोत का दौरा, विभिन्न स्थानीय लोगों से की बातचीत।

अखण्ड भारत दर्पण (ABD) न्यूज हिमाचल प्रदेश : आनी, 27 अप्रैल एसडीएम आनी नरेश वर्मा ने जलोड़ी जोत में अवैध अतिक्रमण कर कारोबार करने वाले लोगों को अतिक्रमण हटाने के सख्त निर्देश दिए। उन्होंने जलोड़ी जोत का दौरा कर स्वयं विभिन्न स्थानीय लोगों से बातचीत कर दिशा निर्देश जारी करते हुए कहा कि यदि स्थानीय लोग अवैध अतिक्रमण नहीं हटाते हैं इसके खिलाफ नियमों के अनुसार कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने स्थानीय लोगों से प्रशासन द्वारा तय स्थान पर ही कारोबार करने की अपील भी की।
उन्होंने कहा कि वन भूमि पर बिना प्रशासन की अनुमति के किसी भी कोराबारी को कारोबार करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। यदि कोई व्यक्ति ऐसा करता है तो स्थानीय कारोबारी प्रशासन के ध्यान में मामला लाए ताकि ऐसे लोगों पर कार्रवाई की जा सके। एसडीएम नरेश वर्मा ने स्थानीय कारोबारियों के साथ बातचीत कर विभिन्न पहलुओं पर चर्चा भी की।
उन्होंने कहा कि जोत पर नो पार्किंग जोन के आदेशों को लागू करने के लिए पुलिस विभाग को निर्देश जारी किए गए हैं। इन आदेशों की अनुपालना भी पुलिस विभाग सुनिश्चित करे। इसके अलावा एनएच विभाग भी नियमो के अनुसार अतिक्रमण के मामलों पर कार्रवाई करे। कारोबारी तय स्थान पर ही कारोबार करें इसके लिए वन विभाग भी तय नियमों की पालना सुनिश्चित करे। उन्होंने कहा कि इस संबंध में सभी विभागों को विस्तृत दिशा निर्देश जारी किए जांएगे। इसके पश्चात एसडीएम ने खनाग स्कूल में पोलिंग बूथ का भी जायजा लिया। उन्होंने बीएलओ सहित अन्य कर्मचारियों से बूथ पर तैयारियों केे संबंंध में फीडबैक भी लिया। इस मौके पर बीडीओ/सहायक आयुक्त (विकास) अमनदीप सिंह भी उनके साथ मौजूद रहे।


Post a Comment

0 Comments

Close Menu