बाड़मेर जिला निर्वाचन अधिकारी निशांत जैन ने मतदान दलों के रवानगी स्थलों की व्यवस्थाओं का लिया जायजा

बाड़मेर:ABD NEWS राजस्थान राज्य ब्यूरो (असरफ मारोठी) बाड़मेर, जिला निर्वाचन अधिकारी निशांत जैन पहुंचे राजकीय पीजी कॉलेज, मतदान दलों की रवानगी से संबंधित व्यवस्थाओं का लिया जायजा। 
बाड़मेर जिला निर्वाचन अधिकारी जैन ने रवानगी स्थल पर बैठक, प्रवेश, निकास, पेयजल, छाया, पार्किंग, सुरक्षा, पब्लिक एड्रेस सिस्टम एवं वीडियोग्राफी सहित समस्त चुनाव संबंधित व्यवस्थाओं को अंतिम रूप देकर आम लोकसभा चुनाव के लिए मतदान दलों की रवानगी हेतु उपयुक्त व्यवस्था की गई।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी कार्मिकों को तृतीय प्रशिक्षण के दौरान बताया कि निर्वाचन से संबंधित समस्त जानकारी एवं सामग्री राजकीय पीजी कॉलेज में ही उपलब्ध करवाई जायेगी, उन्होंने कहा कि मतदान उपरान्त विधानसभावार ईवीएम मशीनों का यही पर संग्रहण होगा, जिला निर्वाचन अधिकारी जैन द्वारा माइक्रो ऑब्जर्वर सहित अन्य व्यवस्थाओं को भी देखा गया। जिला निर्वाचन अधिकारी जैन के साथ जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सिद्धार्थ पलानीचामी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी राजेन्द्र सिंह चांदावत सहित विभिन्न अधिकारी इस दौरान मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments

Close Menu