रिल व वीडियो बनाकर करें लोगों को जागरूक।

अखण्ड भारत दर्पण (ABD) न्यूज हिमाचल प्रदेश : समाजसेवी गगन जीत प्रेमी ने अपने जन्मदिन के अवसर पर एक वर्षीय जागरूकता अभियान कि शुरुआत कि। इस जागरूकता अभियान के तहत नशा मुक्ति,रक्तदान व पर्यावरण संरक्षण संबंधित विषयों पर लोगों को सोशल मीडिया के माध्यम से जागरूक किया जाएगा। जैसा कि हम सभी जानते हैं कि आज के दौर में सोशल मीडिया पर रील व शार्ट वीडियो का चलन बहुत तेजी से बढ़ रहा है, ये रील व वीडियो लोगों को काफी प्रभावित करतें हैं। इसी चलन को माध्यम बनाते हुए समाजसेवी गगन जीत प्रेमी ने -“ BE A AWARENESS BUDDY " नामक जागरूकता अभियान शुरू किया है । इस जागरूकता अभियान का हिस्सा बनने के लिए आपको पोस्टर में दिए गए विषयों पर रील या वीडियो बनाकर अपने किसी भी सोशल मीडिया अकांउट पर कैप्शन और वीडियो से संबंधित संदेश के साथ व पोस्टर में दिए हैशटैग के साथ विभिन्न सोशल मीडिया आईडी [ Instagram - offical_gagan_jeet_premi ] [ Facebook - गगन जीत प्रेमी‌ ] पर कोलेब या टैग कर पोस्ट को लोगों के साथ साझा करें व इस जागरूकता अभियान का हिस्सा बनें। 
अधिक जानकारी के लिए आप 8091011316 पर संपर्क कर सकते हैं। समाजसेवी गगन जीत प्रेमी ने सभी लोगों से अपील कि की इस अभियान का हिस्सा बनकर स्वयं भी जागरूक बनें व‌ लोगों को भी जागरूक करें । आप सभी लोगों के सहयोग से ही यह जागरूकता अभियान सफल हो सकता है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि इस अभियान के तहत लोगों को रैलियों, नुक्कड़ नाटक, प्रतियोगिताओं व अन्य कई रोचक गतिविधियों द्वारा भी जागरूक करवाया जाएगा व इस एक वर्ष के इस समय में रक्तदान शिविर, वृक्षारोपण, स्वच्छता क्रार्यक्रम, नशा मुक्ति क्रार्यक्रम भी आयोजित करवाएं जायेगें। उन्होंने कहा कि इस अभियान को सफल बनाने के लिए जन सहयोग कि भरपूर आवश्यकता होगी व आशा करता हूं कि लोग इस अभियान को सफल बनाने में सहयोग करेंगे।
#awarenessbuddy
#awarenesscampaign
#gaganjeetpremi
#drugsfreeindia
#saveenviroment
#blooddonation

Post a Comment

0 Comments

Close Menu