अखण्ड भारत दर्पण (ABD) न्यूज हिमाचल प्रदेश : पीएम श्री उत्कृष्ट राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला आनी में विद्यार्थियों में समय पर अधिगम अक्षमताओं की पहचान पर एक दिवसीय संकुल स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला की अध्यक्षता खंड परियोजना अधिकारी समग्र शिक्षा प्रधानाचार्य अमर चन्द चौहान ने की। प्रवक्ता कुन्दन शर्मा ने स्रोत व्यक्ति के रूप में अपनी उपस्थिति दी। कार्यशाला में अधिगम अक्षमताओं के अंतर्गत डिस्लेक्सिया , डिस्ग्राफिया तथा डिस्कैलकुलिया पर विशेष चर्चा की गई तथा इससे प्रभावित विद्यार्थियों की कक्षा में पहचान तथा निदानत्मक उपायों पर पीपीटी के माध्यम से जानकारी बांटी गई। इसके अतिरिक्त स्रोत व्यक्ति ने आरपीडब्ल्यूडी एक्ट 2016 तथा एनईपी 2020 के अंतर्गत दिव्यांग व्यक्तियों विशेषकर अधिगम अक्षमताओं वाले विद्यार्थियों को प्राप्त अधिकारों तथा प्रावधानों पर जानकारी दी।
कार्यशाला के अंत में बीपीओ अमर चन्द चौहान ने प्रतिभागियों से सी डबल्यू एस एन विद्यार्थियों विशेषकर अधिगम अक्षमताओं वाले विद्यार्थियों की उचित पहचान कर कक्षा कक्ष में आवश्यकतानुसार शैक्षिक वातावरण का निर्माण करने तथा पात्र विद्यार्थियों की जानकारी विभाग को प्रेषित करने का आग्रह किया ताकि इन विद्यार्थियों को उचित शैक्षणिक सुविधाओं के साथ साथ सरकारी सुविधाओं का लाभ भी प्राप्त हो सके। इस अवसर पर प्रधानाचार्य जवाहर ठाकुर , आनी संकुल प्रभारी शिक्षक गोविंद ठाकुर आनी संकुल की सभी 13 पाठशालाओं के विद्यालय प्रमुख तथा प्रभारी उपस्थित रहे।
0 Comments