भादरेश जिला बाड़मेर 28 मई
*बीसवीं सदी की महान साध्वी* *जैन कोकिला, समन्वय* *साधिका श्री विचक्षण* *श्रीजी म, सा, के 100* वें *संयम दिवस पर* स्थानीय जैन भवन में गुणानुवाद सभा का आयोजन किया गया। विभिन्न तप आराधना व सामुहिक सामयिक कार्यक्रम के माध्यम से साध्वीजी को श्रद्धा सुमन अर्पित किये गए । शकूर खान बारमेर
इस अवसर पर जैम श्री संघ भादरेश के *अध्यक्ष किशन लाल छाजेड़ ने उनके जीवन पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा कि उनका जीवन मानव मात्र के लिए प्रेरणादाई था उनमें समता का भाव अटूट था । उनके मार्मिक प्रवचनों से परिवार, समाज, व जनता में द्वेष की ग्रहन्थिया टूट जाती थी और प्रेम की नदियां बहने लगती थी । *संघ के सचिव* *संजय जैन परचार मंत्री* *जीवदया प्रेमी कैलाश चंद* *जैन और घैवर चंद जैन* *सोहनलालजैन मेवारामजैन* *चंपालाल बांठिया परकाश चंद* *जैन राजेंद्रकुमार जैन सरुप* *जैन साहिल जैन* वक्ताओं ने अपने विचार व्यक्त करते हुए उनके संदेशों को जीवन में अपनाने की प्रेरणा दी ।
इस अवसर पर ट्रस्ट मंडल के *अशोककुमार जैन मुकेश 3 जैन* *सवाई जैन अंकित 2 जैन* *नरेश जैन दीक्षित जैन प्रेम* *जैन रवी 2 जैन महेंद्र जैन* *मोतीलाल जैन गौतम जैन* *संजय 2 जैन पुरुषोत्तम* *जैन पारस जैन* *विकाश 2 जैन जगदीश चंद जैन* *बाबूलाल जैन मांगीलाल* *महाजन गौतम चंद* *सिंघवी हस्तीमल जैन दिनेश* *जैन केवल चंद 2 जैन* *अमृत जैन गणेश जैन* *विपुल जैन महावीर जैन सभी* सदस्य और *कुशल महिला* मंडल सहित बालिका मंडल *सपना जैन सोनू जैन सेजल* *जैन भाविका जैन* *किरण सिंह जैन कशिश जैन बड़ी* संख्या में महिलाएं व श्रद्धालु उपस्थित थे । कार्यक्रम का संचालन संघ प्रचार मंत्री *कैलाश जैन ने किया* । कार्यक्रम पश्चात गुरु इकतीसा का सामुहिक पाठ किया गया । *संघ सदस्यों द्वारा* *प्रभावना वितरण की गई* *एवं स्व जियादेवी की स्मृति* में *परिंडे उनके परिवार द्वारा वितरण किए गए* *जिससे घर घर पक्षियों के* *लिए लगाकर पानी पिला कर* पुण्य प्राप्त कर सके एवं सभी ने मंदिर जी में पूजा अर्चना आरती कर कार्यक्रम संपन्न किया
0 Comments