रागेश्वरी पुलिस की अवैध मादक पदार्थ तस्करो के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही, 131 ग्राम 29 मि.ग्रा. अवैध स्मैक की जब्त, 2 मुलजिम गिरफ्तार

बाड़मेर:ABD NEWS राजस्थान राज्य ब्यूरो (असरफ मारोठी) बाड़मेर जिला अंतर्गत रागेश्वरी पुलिस थाना टीम ने अवैध मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ की कड़ी कार्यवाही, सरहद गोलिया गर्वा में रात्रि गश्त के दौरान रागेश्वरी पुलिस ने संदिग्ध अवस्था में सडक पर खडे श्रवण कुमार मेगवाल व मूलाराम विश्नोई को दस्तयाब कर उनके कब्जे से 131.29 ग्राम अवैध स्मैक की बरामद, मुलजिमानो को किया गिरफ्तार।
बाड़मेर जिला पुलिस अधीक्षक नरेन्द्र सिंह मीना ने बताया कि नशाखोरी पर प्रभावी नियन्त्रण एवं उन्मूलन हेतु पुलिस मुख्यालय व पुलिस महानिरीक्षक , जोधपुर रेंज, जोधपुर के निर्देशानुसार अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही एवं अपराधियो की दस्तयाबी हेतु चलाया जा रहा विशेष अभियान के दौरान प्रभावी कार्यवाही करने हेतु दिये गये निर्देशानुसार जसाराम बोस अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बाड़मेर व नाजिम अली खान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, त्वरित अनुसंधान सैल, अभियान नोडल अधिकारी के निर्देशन मे गुड़ामालानी वृताधिकारी सुखराम बिश्नोई के सुपरविजन में रागेश्वरी थानाधिकारी आदेश कुमार मय पुलिस थाना रागेश्वरी पुलिस टीम द्वारा सरहद गोलिया गर्वा में रात्रि गश्त के दौरान संदिग्ध अवस्था में सडक पर खडे श्रवण कुमार मेगवाल व मूलाराम विश्नोई को किया दस्तयाब, उसके कब्जा से पुलिस ने 131.29 ग्राम अवैध स्मैक बरामद कर दोनों मुलजिमानो को रागेश्वरी पुलिस ने किया गिरफ्तार। 
इस सम्बन्ध में पुलिस थाना रागेश्वरी में प्रकरण संख्या 70/2024 धारा 8/21,29 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर अवैध मादक पदार्थ की खरीद फरोख्त के सम्बन्ध मे आरोपियों से पुलिस पूछताछ व अनुसंधान किया जा रहा है।

Post a Comment

0 Comments

Close Menu