बाड़मेर रिको पुलिस एवं खनन विभाग द्वारा अवैध बजरी माफिया के विरूद्ध संयुक्त कार्यवाही, 200 टन अवैध बजरी का स्टाॅक किया जब्त

बाड़मेर:ABD NEWS राजस्थान राज्य ब्यूरो (असरफ मारोठी) रिको थाना पुलिस बाड़मेर मय टीम एवं खनन विभाग की अवैध बजरी माफिया के विरूद्ध संयुक्त कार्यवाही, 200 टन अवैध बजरी बजरी के स्टाॅक को किया जब्त।
रिको पुलिस एवं खनन विभाग ने संयुक्त कार्यवाही के दौरान सिणधरी रोड़ पर रामनगर स्थित हुकमाराम पुत्र हेमाराम जाट निवासी असाडी, रामसर द्वारा एक बाड़े मे स्टोक की गई 200 टन अवैध बजरी को जब्त करने में सफलता की हासिल,  इस मामले में अग्रीम पुलिस कार्यवाही व जांच कार्य जारी है।
बाड़मेर जिला पुलिस अधीक्षक नरेन्द्रसिंह मीणा ने बताया कि जिलेभर में अवैध गतिविधियो की रोकथाम हेतु जारी निर्देशानुसार बाड़मेर जिला अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जसाराम बोस, व वृताधिकारी रमेश कुमार शर्मा वृत बाड़मेर के सुपरविजन में रिको पुलिस थानाधिकारी देवाराम मय पुलिस टीम व खनन विभाग द्वारा अवैध बजरी खनन माफिया के ख़िलाफ संयुक्त कार्यवाही करने के दौरान सिणधरी रोड़ पर स्थित रामनगर में हुकमाराम पुत्र हेमाराम जाट निवासी असाडी, रामसर द्वारा एक बाड़े मे स्टोक की गई कुल 200 टन अवैध बजरी जब्त करने मे सफलता प्राप्त की गई। इस संबंध मे अग्रीम कार्यवाही व जांच जारी है।

Post a Comment

0 Comments

Close Menu