आनी विधानसभा क्षेत्र की ईवीएम की कमीशनिंग 23 व 24 मई को होगी, ए और बी श्रेणी की ईवीएम के लिए हरिपुर कॉलेज में बनाया गया है स्ट्रांग रूम, सी व डी श्रेणी ईवीएम के लिए निगान स्कूल में रखने की व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम।



अखण्ड भारत दर्पण (ABD) न्यूज हिमाचल प्रदेश : आनी विधानसभा क्षेत्र की ईवीएम की कमीशनिंग 23 और 24 मई 2024 को होगी। चुनाव आयोग की ओर से इस संबंध में पुख्ता इंतजाम किए गए हैं और आनी के हरिपुर कॉलेज में इस संबंध में कार्रवाई की जाएगी। मंडी लोकसभा क्षेत्र के प्रत्याशियों के अधिकृत प्रतिनिधियों की मौजूदगी में इसको अंजाम दिया जाएगा। एआरओ/एसडीएम आनी नरेश वर्मा का कहना है कि चुनाव आयोग के दिशा निर्देशों और तय नियमों के अनुसार इस प्रक्रिया को पूर्ण किया जाना है।

उनका कहना है कि ए और बी श्रेणी की ईवीएम के लिए स्ट्रांग रूम की व्यवस्था आनी के राजकीय डिग्री कॉलेज हरिपुर में की गई है। वहीं सी और डी श्रेणी की ईवीएम के लिए स्ट्रांग रूम राजकीय माध्यमिक पाठशाला निगान में स्थापित किया गया है। चुनावी ड्यूटी में तैनात कर्मचारियों के लिए वोटर सुविधा केंद्र एसडीेएम कार्यालय के कोर्ट रूम में 23 और 24 मई और हरिपुर कॉलेज में 29 से 31 मई को स्थापित किया जाएगा। मंडी लोकसभा क्षेत्र के मतदाता कर्मचारी जो चुनावी ड्यूटी में तैनात होंगे, इन केंद्रों में उक्त तिथियों के दौरान मतदान कर सकेंगे।

उनका कहा है कि आवश्यक सेवाओं के तहत मतदान करने वाले कर्मचारी मतदाताओं के लिए एआरओ/एसडीएम कार्यालय में पोस्टल बोटिंग केंद्र 25 से 27 मई तक उपलब्ध रहेगा। मतदाता कर्मचारी पोस्टल बैलेट के माध्यम से उक्त तिथियों को सुबह 9 से 5 बजे तक मतदान कर सकेंगे। पोस्टल बैलेट के लिए चुनाव आयोग की ओर से जारी दिशा निर्देशों के अनुसार एसडीएम कार्यालय में स्थापित स्ट्रांग रूम में सुरक्षित रखे जाएंगे। 

नरेश वर्मा का कहना है कि मतदान पूर्ण होने के पश्चात आनी विधानसभा क्षेत्र की ईवीएम और वीवीपैट मशीनों को राजकीय डिग्री कॉलेज कुल्लू मतगणना के लिए ले जाया जाएगा। चुनाव आयोग के दिशा निर्देशों और तय तिथि के अनुसार 4 मई को कुल्लू में मतगणना की जानी है।

नरेश वर्मा ने सभी प्रत्याशियों से 23 और 24 मई को आयोजित होने वाली कमीशनिंग के लिए सहयोग करने की अपील की है। उन्होंने आनी विधानसभा क्षेत्र के सभी मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि अपने मत का प्रयोग कर लोकतंत्र के पर्व में बढ़चढ़ कर भाग लें। उन्होंने चुनावी ड्यूटी में तैनात सभी कर्मचारियों से भी अपील करते हुए कहा है कि मतदान प्रक्रिया को नियमों के अनुसार पूर्ण करने में सहयोग दें और अपने कर्तव्य को दिशा निर्देशों, तय नियमों और पूर्ण इमानदारी के साथ निभाएं।

Post a Comment

0 Comments

Close Menu