पाली:ABD NEWS राजस्थान राज्य ब्यूरो (असरफ मारोठी) जिला अन्तर्गत खिंवाड़ा पुलिस की अवैध मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्यवाही, इनोवा वाहन मे भरे कुल 25 कटटे में वजन 475 किलो 850 ग्राम अवैध डोडा पोस्त किया जब्त,पुलिस द्वारा बरामद, डोडा पोस्त की अनुमानित कीमत 47,50000 रू/- आंकी गई है, पुलिस को चकमा देकर तस्कर फरार
पाली जिला पुलिस अधीक्षक चूनाराम जाट के निर्देशानुसार अति. पुलिस अधीक्षक वृताधिकारी बाली द्वारा मादक पदार्थ तस्करी के विरूद्ध कठोर कार्यवाही के निर्देश प्रदान करने पर उप निरीक्षक मनीष सोनी थानाधिकारी पुलिस थाना खिवाडा मय पुलिस टीम द्वारा दौराने नाकाबंदी एक सफेद कलर की इनोवा गाड़ी में रखे कुल 25 कटटो में 475 किलो 850 ग्राम डोडा पोस्त किया जब्त।
दिनांक 12 मई 2024 को वक्त रात्रि 10.05 पीएम पर खिंवाड़ा थानाधिकारी मनीष सोनी उ.नि.पु थानाधिकारी पुलिस थाना खिवाडा ने मय जाब्ता के थाना खिवाड़ा से रवाना होकर कोट सोलकियान से गुड़ा गोपीनाथ जाने वाले रास्ते पर पहुंच दौराने नाकाबन्दी कोट सोलकियान की तरफ से एक सफेद रंग कि बिना नम्बरी इनोवा गाडी आती दिखाई दी. उक्त वाहन संदिग्ध प्रतीत होने पर थानाधिकारी मनीष सोन ने मय जाप्ते द्वारा रूकवाने का प्रयास किया तो इनोवा के ड्राईवर द्वारा इनोवा वाहन को तेज गति से भगाकर पकड़े जाने के भय से मुख्य सड़क से नीचे उतारकर सरहद गुडा गोपीनाथ गांव की नाडी की तरफ ले जाने लगा जिस पर थानाधिकारी मनीष सोनी द्वारा लगातार पीछा जारी रखा गया तो उक्त वाहन अचानक आगे रास्ता बन्द होने से रूक गया, वाहन में से दो व्यक्ति उतरकर पास में स्थित झाडियो की तरफ दौडकर औझल हो गये। जिस पर इनोवा वाहन की तलाशी लेने पर इनोवा में अवैध डोडा पोस्त भरा पाया गया। उक्त इनोवा वाहन मे भरे कटटो को निचे उतार कर पुलिस ने गिनती कि तो कुल 25 कटटे में 475 किलो 850 ग्राम वजन अवैध डोडा पोस्त होना पाया गया पुलिस ने अवैध डोडा पोस्त को किया बरामद, डोडा पोस्त की अनुमानित कीमत 47,50000 रू/- है।
0 Comments