सिणधरी पुलिस की मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्यवाही 8.400 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त बरामद, आरोपी गिरफ्तार

बालोतरा:ABD NEWS राजस्थान राज्य ब्यूरो (असरफ मारोठी) सिणधरी पुलिस की अवैध मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्यवाही, 1.20 लाख रुपए कीमतन 8.400 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त किया बरामद, पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपी को किया गिरफ्तार 
बालोतरा जिला पुलिस अधीक्षक कुंदन कंवरिया ने बताया कि जिलेभर में नशाखोरी पर प्रभावी नियंत्रण एवं उन्मूलन हेतु पुलिस मुख्यालय की मंशानुसार मादक पदार्थ तस्करी की रोकथाम एवं मादक पदार्थ तस्करों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु चलाया जा रहा विशेष अभियान के तहत जारी दिशा निर्देशानुसार बालोतरा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र कुमार यादव एवं श्रीमती नीरज शर्मा वृताधिकारी वृत सिवाना के निकटतम सुपरविजन मे सिणधरी थानाधिकारी सुरेश सारण पुलिस थाना सिणधरी द्वारा मय पुलिस टीम के साथ सरहद खारा महेशान स्थित एक रहवासीय ढाणी में दबिश देकर 08 किलो 400 ग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडा पोस्त कीमतन 1.20 लाख रूपए की बरामदगी करने में सफलता हासिल की गई।
कार्यवाही पुलिसः- दिनांक 26 मई की सुबह सिणधरी थानाधिकारी सुरेश सारण ने मय पुलिस टीम के साथ गश्त के दौरान मादक पदार्थ तस्करों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु जारी विशेष अभियान के तहत कार्यवाही हेतु इस आशय की सूचना मिलने पर कि लोहिड़ी सरहद में देवाराम पुत्र मूलाराम जाति जाट निवासी खारा महेशान अपने पास अवैध डोडा पोस्त रखकर आस-पड़ौस में बेचता है। जिस पर पुलिस टीम द्वारा खारा महेशान पहुंच देवाराम की रहवासी ढाणी की नियमानुसार तलाशी लेने के दौरान 08 किलो 400 ग्राम अवैध डोडा पोस्त को बरामद कर अभियुक्त देवाराम पुत्र मूलाराम जाति जाट निवासी खारा महेशान पुलिस थाना सिणधरी जिला बालोतरा को किया गिरफ्तार, सिणधरी पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ सख्त कार्यवाही कर आरोपी देवाराम के खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान शुरू किया गया।


Post a Comment

0 Comments

Close Menu