23 मई को आनी में होगा चुनावों के लिए दूसरे चरण का प्रशिक्षण।

 आ


नी, 14 मई।

लोकसभा चुनावों के दृष्टिगत आनी में दूसरे चरण का चुनावी प्रशिक्षण कार्यक्रम 23 मई 2024 को आयोजित किया जाएगा। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम पहले 22 मई को प्रस्तावित था लेकिन जिला चुनाव अधिकारी/उपायुक्त कुल्लू के दिशा निर्देशों के पश्चात अब प्रशिक्षण कार्यक्रम 23 मई को आयोजित होगा। इस संबंध में एआरओ/एसडीएम आनी नरेश वर्मा की ओर से कार्यालय आदेश जारी किए गए हैं।

जारी आदेशों के अनुसार आनी विधानसभा क्षेत्र के तहत चुनावी ड्यूटी पर तैनात सभी पीआरओ, एपीआरओ और पीओ को इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग लेना है। सुबह 10 बजे प्रशिक्षण कार्यक्रम का आगाज होगा। 

एआरओ/एसडीएम नरेश वर्मा का कहना है कि इससे पूर्व पहले चरण का प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न हो चुका है। दूसरे चरण के प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग लेना अनिवार्य है ताकि अधिकारी-कर्मचारी चुनावी ड्यूटी से संबंधित नियमों और दिशा-निर्देशों को जान सकें और इन नियम और दिशा निर्देशानुसार अनुसार चुनाव संपन्न करवाने में मदद मिल सके।

उन्होंने आम लोगों से अपील करते हुए भी कहा है कि आनी विधानसभा क्षेत्र के लोग मतदान के दिन अधिक से अधिक संख्या में मतदान करें ताकि मजबूत लोकतंत्र में लोग अपनी भागीदारी निभा सकें।

Post a Comment

0 Comments

Close Menu