आनी(कुल्लू),16मई।
डी.पी. रावत।
मण्डी संसदीय क्षेत्र से उम्मीदवार कंगना रनौत की आनी विधान सभा क्षेत्र के शवाड,दलाश, खुन्न और निथर में नुकड़ जन सभाओं में विधायक लोकेंद्र कुमार ने अलग अलग जन सभाओं को कांग्रेस नेताओं पर अचूक निशाना साधते हुए कहा कि सीएम सुक्खू को आनी के कांग्रेस नेता सुक्खू भाई ऐसे बोलते हैं जैसे कि वे उनके सगे भाई हों, फिर वो उनसे भाई की तरह काम क्यों नहीं लेते? पीडब्ल्यूडी मंत्री होते हुए,अभी तक बालू बलेहड़,बांशा, जाबन,कुटवा,शरशाह मर्गी सड़क मार्ग अपदाकाल से बन्द हैं।
उन्होंने कहा कि चिट्टे के नशे के कारोबार में युवा कांग्रेस के कुछ नेता संलिप्त हैं। जिनके कारण क्षेत्र में लगभग चार पांच माताओं ने अपने बेटों को खोया है। पूर्व विधायक किशोरी लाल सागर पर आरोप लगाते हुए कहा कि पार्टी ने उन्हें टिकट देकर विधायक की कुर्सी पर बैठाया। मंत्री विक्रमादित्य सिंह के पिता पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह पर क्षेत्रवाद के आरोप लगाते हुए कहा कि निरमण्ड के बायल गांव में सतलुज नदी पर जल विद्युत परियोजना ( प्रोजेक्ट) लगाया और नाम दिया रामपुर हाइड्रो इलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट। जिसके परिणाम स्वरूप प्रभावित क्षेत्र की जनता कई प्रकार से महरूम हुई।
अन्त में उन्होंने कंगना को आश्वासन दिलाया कि आनी विधान सभा एक बड़ी लीड मिलेगी।
0 Comments