हिमाचल प्रदेश में लोकसभा चुनाव और विधानसभा उपचुनाव के लिए 7 मई से नामांकन शुरू हो जाएगा।लोकसभा चुनाव के प्रत्याशियों के नामांकन के दिन दोनों ही प्रमुख दलों के केंद्रीय नेता पहुंचेंगे। इस दिन भाजपा और कांग्रेस अपना शक्ति प्रदर्शन भी करेंगी।
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 9 मई को हिमाचल आ रहे हैं। 10 मई को कांगड़ा संसदीय क्षेत्र के प्रत्याशी राजीव भारद्वाज नामांकन करेंगे, इस दिन राष्ट्रीय अध्यक्ष के मौजूद रहने की संभावना है। वहीं 9 मई को मण्डी संसदीय क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह नामांकन करेंगे। इस दौरान सीएम सुखविंद्र सुक्खू, उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री, पार्टी प्रदेशाध्यक्ष प्रतिभा सिंह और प्रदेश प्रभारी राजीव शुक्ल मौजूद रहेंगे।सचिन पायलट के भी उपस्थित होने की संभावना है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक 9 मई को विक्रमादित्य सिंह, 10 मई को हमीरपुर क्षेत्र के प्रत्याशी सतपाल रायजादा, 13 मई को शिमला सीट के प्रत्याशी विनोद सुल्तानपुरी नामांकन करेंगे। कांगड़ा संसदीय क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी आनंद शर्मा के नामांकन की तिथि अभी तय नहीं हुई है। कांगड़ा संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी राजीव भारद्वाज 10 मई, हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के प्रत्याशी अनुराग ठाकुर और शिमला संसदीय क्षेत्र के प्रत्याशी सुरेश कश्यप 13 मई और मण्डी संसदीय क्षेत्र की प्रत्याशी कंगना रणौत 14 मई को नामांकन करेंगी। विस क्षेत्र सुजानपुर में उपचुनाव के लिए भाजपा के राजिंद्र राणा और कांग्रेस के कैप्टन रंजीत राणा 10 मई को अपना नामांकन भरेंगे।
0 Comments