धर्मशाला से बीजेपी प्रत्याशी सुधीर शर्मा ने भरा नामांकन, अनुराग ठाकुर भी रहे मौजूद।

 


हिमाचल प्रदेश में लोकसभा चुनाव और विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन का मंगलवार यानि14 मई को आखिरी दिन था। नामांकन के आखिरी दिन धर्मशाला से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी सुधीर शर्मा ने अपना नामांकन दाखिल किया। इस मौके पर उनके साथ केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर भी मौजूद रहे।अनुराग ठाकुर ने जनता से लोकसभा चुनाव में चौका और विधानसभा चुनाव में छक्का लगाने का आग्रह किया। नामांकन दाखिल करने के बाद सुधीर शर्मा ने जोरावर स्टेडियम में एक विशाल जनसभा को भी संबोधित किया।जनसभा को संबोधित करते हुए बीजेपी प्रत्याशी सुधीर शर्मा ने कहा कि उनकी लड़ाई सीधी सरकार से है। सुधीर शर्मा ने कहा आज तक किसी भी सरकार से उनका कोई व्यक्तिगत काम नहीं रहा। यह सिर्फ धर्मशाला के मान-सम्मान की लड़ाई है।

धर्मशाला उपचुनाव में बीजेपी प्रत्याशी सुधीर शर्मा ने कहा कि 1 जून को जब जनता वोट डालने जाएं, तो दोनों ईवीएम पर कमल का ही बटन दबाएं। उन्होंने कहा कि एक वोट लोकसभा चुनाव में राजीव भारद्वाज और दूसरा वोट विधानसभा उपचुनाव में सुधीर शर्मा के लिए होना चाहिए।

Post a Comment

0 Comments

Close Menu