अखण्ड भारत दर्पण (ABD) न्यूज हिमाचल प्रदेश :
समग्र शिक्षा जिला कुल्लू के सौजन्य से आनी तथा निरमंड खंड के स्कूल सुरक्षा नोडल अध्यापकों के लिए जारी तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान पीएम श्री राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला आनी में मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। मॉक ड्रिल में नोडल शिक्षकों ने पीएम श्री विद्यालय के विद्यार्थियों के मॉक ड्रिल तथा विद्यालय की आपदा संबंधित तैयारियों का अवलोकन किया। सभी विद्यार्थी हूटर बजने पर 6 मिनट के भीतर प्रातः कालीन सभा मैदान में व्यवस्थित ढंग से एकत्रित हुए। कुछ विद्यार्थियों को नकली पूर्व अभ्यास के दौरान चोट लगने के कारण स्ट्रचर पर उठाकर लाया गया तथा प्राथमिक सहायता प्रदान की गई।
इस दौरान अग्निशमन विभाग आनी से फायरमैन प्रीतम कुमार ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि आपदा के दौरान 01904253101 तथा 1074 नंबरों पर तुरंत सहायता के लिए डायल करें। आपदा के समय धैर्य से काम लेना चाहिए। प्रशिक्षण कार्यक्रम में डाइट कुल्लू से उपस्थित समन्वयक डॉ चमन प्रकाश तथा अजीत बौद्ध ने पाठशाला के विद्यार्थियों , कार्यशाला में उपस्थित अध्यापकों तथा पाठशाला के सभी स्टाफ को संबोधित किया तथा विद्यालय की आपदा तैयारियों की सराहना की। उन्होंने सभी नोडल शिक्षकों से अपनी पाठशाला में स्कूल सुरक्षा योजना तैयार करने तथा समय-समय पर मॉक ड्रिल आयोजित करने का आवाहन किया ताकि आपदा आने पर नुकसान को कम से कम किया जा सके। कार्यशाला में उपस्थित शिक्षकों प्रकाश चंद, रंजीत, श्यामानंद सहित सभी अध्यापकों ने इस तरह के व्यवहारिक ज्ञान के लिए डाइट कुल्लू , बीपीओ अमर चौहान ,डॉक्टर चमन प्रकाश तथा अजीत बौद्ध का धन्यवाद किया।
इस अवसर पर विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम पाठशाला प्रभारी प्रवक्ता रणधीर ठाकुर ने पाठशाला की आपदा प्रबंधन योजना को सभी के समक्ष प्रस्तुत किया। प्रधानाचार्य अमरचंद चौहान ने पाठशाला में कार्यक्रम के आयोजन के लिए डाइट कुल्लू तथा अग्निशमन विभाग आनी का धन्यवाद किया। इस अवसर पर हनी निर्माण खंड के सभी उच्च माध्यमिक पाठशालाओं के विद्यालय सुरक्षा नोडल शिक्षक तथा पाठशाला का पूरा स्टाफ व विद्यार्थी उपस्थित रहे।
0 Comments