जैसलमेर:ABD NEWS राजस्थान राज्य ब्यूरो (असरफ मारोठी) जैसलमेर जिला पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार मारपीट कर नाक काटने की घटना का पुलिस ने किया त्वरित खुलासा, 05 मुल्जिमान को दस्तयाब कर बाद पूछताछ किया गिरफ्तार।
जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी के निर्देशानुसार जैसलमेर जिला पुलिस ने की कार्यवाही युवक के साथ मारपीट कर उसका नाक काटने की वारदात का पुलिस ने किया खुलासा पांच मुलजिमों को किया गिरफ्तार, आबन खां पुत्र सरादीन जाति मुसलमान उम्र 32 वर्ष निवासी कोलु तला डबलापार, रामगढ हाल जैर ईलाज महात्मा गांधी अस्पताल जोधपुर ने 28 मई को पुलिस को पर्चा बयान दिया कि मैं डबलापार कोलु तला का निवासी हूं। पिछले करीब तीन माह से में एकमे कम्पनी सोलर प्लांट सनावडा में कार्यरत हूं। दिनांक 27.05.24 दिन में करीब दो बजे मै मेरे बोलरो वाहन डी.आई आरजे 15 यूए 1706 में एकमें कम्पनी सनावडा से सामान लेने आ रहा था कि सांकड से मेरे साथ दोसे खां पुत्र खमीशे, नसार खां पुत्र दोसे खां भी साथ में थे कम्पनी से रवाना होकर हम सनावडा गांव के पास पहुंचे तब एक गाडी मेरे आगे व एक गाडी (बोलेरो केम्पर) मेरे पिछे लगा दी। दोनो बोलरो केम्पर गाडी से एक गाडी आगे लगाकर दुसरी गाडी से मेरी गाडी को पिछे से टक्कर मार कर क्षतिग्रस्त कर दिया, इतने में उन दोनो बोलरो केम्पर गाडियों से हयात खां पुत्र ताजे खां निवासी सकनाय डबलापार रामगढ वगैरा 3-4 अन्य जिनके मुंह बंधे हुऐ थे गाडी से सभी नीचे उतरे व उतरते ही मेरे को पठान खां वगैरा ने पकड लिया तथा हयात खां ने चाकु से मेरा नाक काट लिया तथा मेरे साथ थापा मुक्की की, मेरे गले में सोने का डोरा वजनी दो तोला व सोने की एक अंगुठी, मेरी गाडी की चाबी को छीनकर सभी हमलावर वापस अपनी बोलेरो केम्पर (बिना नम्बरी) वाहनों में सवार होकर भाग गये, मेरा चाचा दोसे खां ने मेरे को बचाने के लिए बीच बचाव किया तब अलफ खां ने दोसे खां के सिर पर कुल्हाडी का वार किया जिससे उनके सिर से खुन आने लगा, जाते समय मेरा व नसार खां का हमलावर मोबाईल छीन कर ले गये, वगैरा रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर पुलिस अनुसंधान प्रारम्भ किया गया।
कार्यवाही पुलिस
प्रकरण की वारदात की गंभीरता को गंभीरता से लेकर जैसलमेर जिला पुलिस अधीक्षक, सुधीर चौधरी के आदेशानुसार, गोपालसिंह भाटी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पोकरण के निर्देशन में त्वरित पुलिस नाकाबंदी कर वृताधिकारी भवानीसिंह वृत पोकरण के नेतृत्व में प्रेमाराम निपु थानाधिकारी पुलिस थाना नाचना, जयकिशन सोनी निपु थानाधिकारी पुलिस थाना रामगढ़, महादेव गोदारा उनि थानाधिकारी पुलिस थाना सांकड़ा व भीमराव सिंह प्रभारी डीसीआरबी की अलग अलग पुलिस टीमें गठित कर मुल्जिमान की अविलम्ब गिरफ्तारी हेतु जारी दिशा निर्देशों की पालना में पुलिस टीमों द्वारा मुल्जिमान की लगातार सरगर्मी से तलाश शुरू कर आसूचना संकलन कर तकनीकी सहयोग से मारपीट कर नाक काटने की घटना का किया त्वरित खुलासा 05 मुल्जिमान को दस्तयाब कर बाद पूछताछ किया गिरफतार, प्रकरण में मुजिमान से विस्तृत पूछताछ व अनुसंधान जारी हैं।
0 Comments