अखण्ड भारत दर्पण (ABD) न्यूज उत्तराखंड : जनपद में प्रचलित श्री केदारनाथ धाम यात्रा को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग द्वारा सभी थाना व चौकी प्रभारियों को अवैध तरीके से शराब का भण्डारण, विक्रय, तस्करी करने वालों पर सतर्क दृष्टि रखते हुए प्रभावी कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है। प्राप्त दिशा-निर्देशों के अनुपालन में पुलिस उपाधीक्षक रुद्रप्रयाग के पर्यवेक्षण में थाना अगस्त्यमुनि पुलिस ने तीन अलग-अलग प्रकरणों में तीन व्यक्तियों को अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया है। जिनके विरुद्ध थाना अगस्त्यमुनि पर आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गयी है।
• कुशल कुमार, पुत्र दोलत लाल, निवासी ग्राम खुमेरा, पोस्ट देवीधार, थाना गुप्तकाशी, जनपद रुद्रप्रयाग। बरामद शराब की मात्रा 56 पव्वे सोलमेट व्हिस्की।
• दीपेन्द्र बुड्डा, पुत्र कर्ण बहादुर, निवासी ग्राम पलाटा, जिला कालीकोट, नेपाल, हाल पता गौरीकुण्ड, बरामद शराब की मात्रा 15 बोतल मेकडॉवल्स व्हिस्की।
• सुर्जा रोकाया, पुत्र जनक रोकाया, निवासी ग्राम पलाता, थाना घोलागुहा, जिला कालीकोट, नेपाल, हाल गौरीकुण्ड। बरामद शराब की मात्रा 15 बोतल मेकडॉवल्स व्हिस्की।
0 Comments