दुर्धटनाकारित अवैध बजरी भरे डंपर वाहन को चालक ने मौके से भगाकर किया गायब, पुलिस ने फर्जी नम्बर प्लेट के साथ वाहन किया जब्त

बालोतरा:ABD NEWS राजस्थान राज्य ब्यूरो (असरफ मारोठी) अवैध बजरी से भरे डंपर वाहन चालक द्वारा दुघर्टनाकारित कर मौके से भगाया वाहन, पचपदरा पुलिस ने गायब किया डंपर वाहन को फर्जी रेडियम नम्बर प्लेट के साथ जब्त कर वाहन चालक, वाहन मालिक के खिलाफ फर्जी नम्बर प्लेट बनाने का किया मुकदमा दर्ज।
बालोतरा जिला पुलिस अधीक्षक कुंदन कंवरिया ने बताया कि बालोतरा पुलिस कंट्रोल रूम पर सड़क दुघर्टना की सूचना मिलने पर त्वरित कार्यवाही करने हेतू जारी निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र कुमार यादव, पचपदरा वृताधिकारी दशरथ सिंह वृत पचपदरा के निकट सुपरवीजन में पुलिस निरीक्षक अमराराम थानाधिकारी पुलिस थाना पचपदरा के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा दुघर्टनाकारित कर वाहन डंफर को मौके से भगाकर अवैध बजरी खाली कर कुटरचित तरीके से तुरन्त की लगाई रेडियम की नम्बर प्लेट के साथ वाहन डंफर को किया जब्त।
18 मई 2024 को बालोतरा पुलिस कंट्रोल रूम को सुचना मिली कि मुंगडा सर्किल पर अवैध बजरी से भरा वाहन डंपर नम्बर आरजे 09 जीबी 2811 ने ट्रेक्टर नम्बर आरजे 39 आरए 5920 को टक्कर मारकर वाहन चालक डंफर को भगा कर ले गया, जिस पर पुलिस थाना पचपदरा से डीओ हेड कांस्टेबल करणसिह ने मय जाब्ता के साथ त्वरित की कार्यवाही, सड़क दुघर्टना के मौका स्थल पर पहुंचे जहां दुघर्टनाग्रस्त वाहन ट्रेक्टर नम्बर आरजे 39 आरए 5920 दो हिस्सों में बंटा हुआ मिला तथा वाहन ट्रेक्टर पर सवार एक व्यक्ति को दुघर्टना में चोटे कारित हुई, जिसको बालोतरा के नाहटा चिकित्सालय में उपचार के लिए भिजवाया जा चुका था। सूचनानुसार दुघर्टनाकारित वाहन डंपर नम्बर आरजे 09 जीबी 2811 अवैध बजरी से भरे वाहन को वाहन चालक मौके से भगाकर ले गया, जबकि वाहन डम्पर नंबर आरजे 09 जीबी 2811 प्रकरण सख्या 170/2024 पुलिस थाना पचपदरा में प्रयुक्त वाहन होने से पूर्व में जब्तसुदा थाना परिसर में सुरक्षार्थ खड़ा है। जिस पर पुलिस द्वारा फर्जी नम्बर प्लेट लगाया हुआ उक्त दुघर्टनाकारित वाहन डंपर की तलाश आस-पास में की गई, दौराने तलाश जरिये खास मुखबीर ईत्तलानुसार चन्द्रा टायर के पीछे महादेव गैराज के पास दुघर्टनाकारित वाहन डंपर की फर्जी नम्बर प्लेट को ग्लैण्डर की सहायता से घीसकर उसकी जगह रेडियम की नई नम्बर प्लेट आरजे 19 जीजे 3569 को लगाया गया वाहन डंपर को अवैध बजरी से खाली किया हुआ डंपर जिसके खाली साईड में दुघर्टना की ताजा खरोचें तथा क्षतिग्रस्त हालात में खडा मिला। वाहन डंपर में पुलिस को बजरी के आलामात पड़े मिले, उक्त वाहन डंपर के चालक की तलाश की गई, मगर वाहन चालक वाहन को खडा कर फरार हो चुका था। वाहन चालक, मालिक तथा फर्जी नंबर प्लेट बनाने वाले का कृत्य जुर्म धारा 279, 337, 467, 468, 471, 379 भादस तथा 4/21 एमएमडीआर एक्ट के तहत दण्डनीय कारित करना पाया जाने पर डंपर को पुलिस ने जरिये फर्द संपति अभिग्रहण प्रपत्र के जब्त कर आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर पुलिस अनुसंधान प्रारंभ किया गया।

Post a Comment

0 Comments

Close Menu