पीएम श्री उत्कृष्ट विद्यालय आनी में टॉप टेन में रहे सुशील कुमार कुमार सम्मानित।

अखण्ड भारत दर्पण (ABD) न्यूज हिमाचल प्रदेश : पीएम श्री राजकीय उत्कृष्ट आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला आनी में कक्षा 10+2 वाणिज्य संकाय में हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड मेरिट सूची में 476 अंक प्राप्त कर आठवें स्थान पर रहे पाठशाला के विद्यार्थी सुशील कुमार को पाठशाला प्रशासन की ओर से सम्मानित किया गया। प्रधानाचार्य अमरचंद चौहान ने सुशील कुमार तथा उनके पिताजी कौर सिंह को टोपी , मफलर तथा बैज पहनाकर सम्मानित किया । इस अवसर पर पाठशाला के वाणिज्य प्रवक्ता नरेश ठाकुर ने सभी विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि सुशील कुमार वर्षभर पाठशाला में पूरी ईमानदारी तथा मेहनत के साथ शिक्षण करता रहा जिसका परिणाम मेरिट सूची में स्थान प्राप्ति है। सुशील कुमार ने अपने संबोधन में सभी विद्यार्थियों से आवाहन किया के वे हार्ड वर्क के साथ स्मार्ट वर्क को अपने जीवन में स्थान दें। 
सुशील ने उनकी सफलता के लिए प्रधानाचार्य तथा सभी शिक्षकों का आभार व्यक्त किया। सुशील ने कहा कि वह रोजाना चार से पांच घंटे अध्ययन करता था। सुशील के पिता कौर सिंह ने विद्यार्थियों से जीवन में आगे बढ़ने के लिए कड़ी मेहनत करने तथा अध्यापकों का सम्मान करने और नशे से दूर रहने की अपील की। पाठशाला के प्रवक्ता कुंदन शर्मा ने सुशील कुमार को बधाई संदेश देते हुए सभी विद्यार्थियों से सुशील कुमार की तरह परिश्रम करने तथा अपना लक्ष्य निर्धारित करने का आवाहन किया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य अमरचंद चौहान ने सुशील कुमार सहित उनके अभिभावकों तथा पाठशाला के सभी शिक्षकों को इस उपलब्धि के लिए बधाई संदेश प्रदान करते हुए कहा कि पाठशाला का एक अपना विशिष्ट इतिहास रहा है। सुशील कुमार ने बोर्ड मेरिट सूची में स्थान प्राप्त कर पूरे विद्यालय का नाम एक बार पुन: राज्य स्तर पर रोशन किया है। इस अवसर पर पाठशाला का समस्त स्टाफ एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments

Close Menu