बाड़मेर:ABD NEWS राजस्थान राज्य ब्यूरो (असरफ मारोठी) शिव विधायक रविन्द्र सिंह भाटी को सोशल मीडिया पर मिली धमकी मामले में बाड़मेर पुलिस ने आरोपी युवक को किया गिरफ्तार सोशल मीडिया पर भ्रामक/गलत व आपसी सौहार्द बिगाड़ने जेसी टिप्पणी करने वालो के विरूद्ध पुलिस करेगी सख्त कार्यवाही!
बाड़मेर जिला पुलिस अधीक्षक नरेन्द्र सिंह मीन ने बताया कि शिव विधायक रविन्द्र सिंह भाटी को फेसबुक पर रोहित गोदारा कपूरीसर के नाम से धमकी भरी पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल करने की सूचना प्राप्त होने पर जिला नोडल अधिकारी व जिला सोशल मीडिया सैल द्वारा तुरन्त इस सम्बन्घ मे जानकारी करते हुए उक्त पोस्ट वायरल करने वाले युवक की जानकारी करने पर असामाजिक तत्व मगाराम निवासी सारणो का तला, आडेल पुलिस थाना रागेश्वरी द्वारा रोहित गोदारा की फर्जी फेसबुक आईडी से धमकी देने की पोस्ट वायरल की गई जिस पर बालोतरा पुलिस टीम द्वारा तुरन्त कार्यवाही करते हुए मगाराम को दस्तयाब किया गया। थानाधिकारी पुलिस थाना रागेश्वरी द्वारा बाद पूछताछ मगाराम को गिरफ्तार कर पूछताछ करने पर बताया कि उसके पास एक मोबाईल जिसमे दो सिम अलग अलग नम्बरो की है। जिसने फेसबुक व इस्टाग्राम की तीन आईडी पहली मगाराम 04, दूसरी रोहित गोदारा कपुरीसर व तीसरी मुकेश उर्फ मगाराम 123 के नाम से बना रखी है। रोहित गोदारा कपुरीसर के नाम की आईडी करीबन 45 दिन पहले बालोतरा मे सर्वेश्वर उधोग 3 फेस जेरला चौराया बालोतरा जहां कपडे का काम करता है वहा बनाई थी। रोहित गोदारा की फोटो गुगल पर से लेकर प्रोफाईल व कवर फोटो पर लगाकर दिनांक 27.4.2024 की शाम घर से बालोतरा जाने के लिए बस से रवाना हुआ तब सिणधरी व बालोतरा के बीच मे एक पोस्ट रविन्द्र सिंह की आईडी पर तथा एक पोस्ट राजस्थान तक समाचार चैनल पर पोस्ट कर धमकी भरा कमेंट किया था। उसके बाद दो तीन घण्टे के भीतर ही यह मीडिया पर खबर आई तो उसने सारे पोस्ट डिलीट कर दिये तथा रोहीत गोदारा कपुरीसर वाली आईडी का नाम बदलकर गुमानसिह जोधपुर के नाम से आईडी बना ली। फिर डरते हुए रात्रि मे उस आईडी को भी डिलीट कर दिया। फेसबुक व इस्टाग्राम पर लोगो के रविन्द्रसिंह भाटी व उमेदाराम बेनीवाल के बारे मे कमेंट देखे तो आवेश मे आकर उसने फर्जी आईडी से कमेट किया व फिर डरते हुए आरोपी युवक ने उस आईडी का नाम बदलकर डिलीट किया गया।
पुलिस ने आमजन से की अपील :- आमजन से अपील अब चुनाव समाप्त हो चुके है, आपसी भाईचारा बनाये रखे, किसी भी प्रकार की गलत, भ्रामक व भड़काऊ पोस्ट सोशल मीडिया पर शेयर नही करे। इस तरह की जानकारी आने पर तुरन्त जिला पुलिस को करें सूचित, सोशल मीडिया पर किसी भी प्रकार की फैक/भ्रामक पोस्ट, गलत टिप्पणी, आपसी सोहार्द बिगाड़ने व कानून व्यवस्था बिगाड़ने सम्बन्घी पोस्ट करने वालो के विरूद्व पुलिस द्वारा कड़ी कानूनी कार्यवाही की जायेगी।
0 Comments