अखण्ड भारत दर्पण (ABD) न्यूज : लोकसभा चुनाव 2024 के तीसरे चरण के मतदान से पहले कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेताओं के बीच जुबानी जंग और तेज हो गई है|बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता अजय आलोक ने पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी को लेकर कहा है कि वह अपना दिमाग खो बैठे हैं
उन्होंने कहा कि क्या एक राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री को ऐसे घृणित बयान देना शोभा देता है?
देश के जवानों पर ऐसी ओछी राजनीति केवल कांग्रेस पार्टी ही कर सकती है. यह उनकी संस्कृति है. जम्मू-कश्मीर के पुंछ में भारतीय वायु सेना के वाहन पर आतंकवादी हमले के बाद पंजाब के पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता चरणजीत सिंह चन्नी के ‘स्टंटबाजी’ वाली टिप्पणी पर भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता अजय आलोक ने कांग्रेस पर कई सवाल उठाए
क्या कहा था चन्नी ने?
पुंछ पर वायुसेना के वाहन पर हुए हमले को लेकर चरणजीत सिंह ने मीडिया से बातचीत में कहा था कि जब इलेक्शन आते हैं तो ऐसे स्टंट खेले जाते हैं| भाजपा पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा था कि ये तैयार करके हमले करवाए जाते हैं. भाजपा को जिताने का स्टंट होता है, इसमें सच्चाई नहीं होती. लोगों को मरवाने और लोगों की लाशों पर खेलना ये भाजपा को आता है|
मनजिंदर सिंह सिरसा ने भी घेरा
बीजेपी नेता मनजिंदर सिंह सिरसा भी चन्नी को इस बयान पर घेर चुके हैं. उन्होंने कहा था कि ‘जम्मू-कश्मीर में हमारी वायुसेना का एक जवान शहीद हो गया और चार घायल हो गए. कांग्रेस के चरणजीत सिंह चन्नी इसे ड्रामा बता रहे हैं और कह रहे हैं कि चुनाव के कारण उन्हें शहीद किया गया. इससे बदतर मानसिकता क्या हो सकती है. ये कांग्रेस के खून में है
‘दिखता है टिप्पणी करने वाले का दिवालियापन?
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने चन्नी पर हमला करते हुए कहा था कि इससे घटिया मानसिकता कांग्रेस की क्या होगी, जिन्होंने अपने सेना के जवानों को सशक्त करने के बजाय, हथियार देने के बजाय, 10 साल तक दलाली खाने का इंतजार किया है. दूसरी ओर मोदी सरकार है, जिसने डोकलाम में अतिक्रमण के प्रयास का मुंहतोड़ जवाब दिया है. कांग्रेस और कांग्रेस के सहयोगी दल वो लोग हैं जब संसद अटैक करने वाले अफजल गुरु की भी फांसी रुकवाने के लिए प्रयासरत थे| कांग्रेस ने जो देश के साथ अपमान किया है, वह देश कभी भूलेगा नहीं. जिसने भी ये टिप्पणी की है, उनका दिवालियापन साफ नजर आता है, जो कुछ दिन के लिए सीएम बने और ऊपर से नीचे तक भ्रष्टाचार से घिरे हैं
0 Comments