बालोतरा:ABD NEWS राजस्थान राज्य ब्यूरो (असरफ मारोठी) जिला पुलिस अधीक्षक कुंदन कंवरिया के निर्देशानुसार जिले में चल रहे बाल वांछित मुलजिमानों की धरपकड़ अभियान के तहत जारी दिशा-निर्देशानुसार बालोतरा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र कुमार यादव एवं सुश्री मनीषा गुर्जर वृताधिकारी वृत बालोतरा के निकटतम सुपरविजन में बालोतरा थानाधिकारी ओमप्रकाश के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा किशोर बाल श्रमिक से होटल पर कठोर कार्य करवाने के आरोपी वांछित मुलजिम सोहनलाल को दस्तयाब कर बाद अन्वेषण किया गिरफ्तार।
जिला पुलिस अधीक्षक ने बताया कि 29 फरवरी को विशाल कुमार उनि पुलिस थाना बालोतरा द्वारा दौराने गश्त चाईल्ड हैल्प लाईन, बाड़मेर से प्राप्त शिकायत अनुसार कस्बा बालोतरा मुख्य बाजार में स्थित देव दालबाटी चुरमा होटल पर होटल मालिक सोहनलाल द्वारा बाल श्रमिक किशोर से कठोर कार्य/ झूठे बर्तन साफ करवाने के मामले में बाल श्रमिक को पुलिस संरक्षण में लेकर प्रकरण अन्तर्गत धारा 75, 79 किशोर न्याय, बालकों की देखरेख और संरक्षण अधिनियम 2015 व 3/14 बालश्रम प्रतिबंध अधिनियम 1986 में दर्ज कर बाल श्रमिक को बाल कल्याण समिति, बाड़मेर के समक्ष पेश कर प्रकरण में वांछित मुलजिम सोहनलाल पुत्र शंकरलाल जाति घांची उम्र 35 वर्ष निवासी खत्रियों का वास, बालोतरा को आज दिनांक 28.05.2024 को कस्बा बालोतरा में किया दस्तयाब उक्त प्रकरण में बाद अन्वेषण आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाया गया।
0 Comments