गगरेट से भाजपा प्रत्याशी चैतन्य शर्मा शुक्रवार डोर टू डोर अभियान शुरू कर दिया। इससे पहले वह वूथ स्तर पर बैठके कर रहे थे। चैतन्य शर्मा ने सम्पर्क अभियान के तहत कुठेड़ा जसवाला में घर घर जाकर लोगों के समक्ष अपना विजन रखकर जनसमर्थन माँगा। साथ ही कहा कि कांग्रेस पार्टी में देश धर्म की बात करने की जगह मात्र वोट बैंक की कद्र होती है, इसी वजह से उन्होंने मजबूर होकर राज्यसभा में भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में वोट किया। चैतन्य शर्मा ने अपने देश में प्रभु श्रीराम जी के मंदिर का विरोध करने वाले कांग्रेसी नेता आज, जनता को माता रानी की कसमें देकर वोट मांग रहे हैं, इससे बढ़कर शर्मनाक बात कोई नहीं हो सकती और उन्होंने मांग की कि चुनाव आयोग तुरंत इसका संज्ञान लेकर इसके खिलाफ कार्रवाई करे।इससे पहले उन्होंने मरवाड़ी में नुक्कड सभा करके कांग्रेस पर खूब हमला बोला। भाजपा प्रत्याशी चैतन्य शर्मा ने राज्य सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि राज्य सरकार के 15 महीने का कार्यकाल पूरा हो चुका है। लेकिन 15 महीनो में न तो महिलाओ को प्रति माह 15 सौ रुपए, न सौ रुपए किलो दूध, न तीन रुपए किलो गोबर यानी दस गारंटियों को सरकार ने बंद डिब्बे में बंद करके रख दी है। और अब लोकसभा चुनावो में एक बार फिर प्रति माह महिलाओ को 15 सौ देने के दुहाई दी जा रही है। चैतन्य शर्मा ने राज्य सरकार से प्रश्न करते हुए कहा कि एक तरफ राज्य सरकार महिलाओ को 15 सौ देने के फॉर्म भरवाती नजर आई और दूसरी तरफ 700 करोड़ का कर्ज लेने जा रही है। ताकि कर्मचारियों को सैलरी दी जा सके। यही से ही सुक्खू सरकार की झूठी गार्ंटयो को पोल खुलना शुरू हो चुकी है। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के साथ साथ विधानसभा उपचुनाव में भाजपा की जीत तय है क्योंकि जनता को मोदी की गारंटी पर विश्वास है न कि कांग्रेस के झूठे वायदो पर।
0 Comments