*चौहटन के उप जिला अस्पताल में चल रही पद रिक्तता आम जन के लिए बनी बड़ी परेशानी। शकूर खान बारमेर
यहां चिकित्सकों एवं नर्सिंग ऑफिसर के अधिकांश पद खाली पड़े होने से मरीजों को नहीं मिल रही बेहतर सेवाएं
अस्पताल में इन दिनों भीषण गर्मी के दौर में भी मरीजों की देखरेख को उपलब्ध है महज तीन चिकित्सक
यहां एसडीएच में स्वीकृत 22 चिकित्सकों के पदों के विरुद्ध नियुक्त है महज 8 चिकित्सक
इनमें भी एक की प्रतिनियुक्ति, एक एसआर पर वहीं दो चिकित्सक चल रहे हैं अवकाश पर
एक चिकित्सक को अस्पताल प्रबंधन की जिम्मेदारी होने के बाद मरीजों को मिल पाती 3 चिकित्सकों की सेवाएं
उप जिला अस्पताल में रोजाना एक हजार से पार चल रही ओपीडी पर कतारों में मरीज करते हैं अपनी बारी का इंतजार
वहीं ग्रामीण क्षेत्रों के सीएचसी और पीएचसी में मात्र दस से बीस की ओपीडी पर यूटीबी से लगे है दो से पांच पांच चिकित्सक
जिला कलक्टर और सीएमएचओ के संज्ञान में होने के बावजूद एसडीएच को नहीं मिल रही इन चिकित्सकों की सेवाएं
जानकारी के अनुसार अधिकांश चिकित्सक अपनी पीजी की नंबरिंग के निजी हितों के चलते एसडीएच में नहीं लेते रुचि
ऐसे में मरीजों की देखभाल के अलावा इमरजेंसी, रात्रि कालीन सेवाओं सहित पीएम आदि के कार्यों के लिए होती है परेशानी
चौहटन के उप जिला अस्पताल में चिकित्सकों की पद रिक्तता का खामियाजा भुगत रहे इस इलाके के आम मरीज
0 Comments