दिव्या मदेरणा ​​​​​​​ने एसपी पर लगाए फर्जी एनकाउंटर के आरोप:पूर्व विधायक ​​​​​​​बोलीं- ड्रग डीलर को भी संरक्षण दे रहे; SP ने कहा- पुलिस का अभियान जारी रहेगा

 दिव्या मदेरणा ​​​​​​​ने एसपी पर लगाए फर्जी एनकाउंटर के आरोप:पूर्व विधायक ​​​​​​​बोलीं- ड्रग डीलर को भी संरक्षण दे रहे; SP ने कहा- पुलिस का अभियान जारी रहेगा

जोधपुर शकूर खान 


ओसियां की पूर्व विधायक दिव्या मदेरणा ने जोधपुर ग्रामीण SP धर्मेंद्र यादव पर फर्जी एनकाउंटर और ड्रग डीलर को संरक्षण देने का आरोप लगाया। मदेरणा ने SP की कार्यशैली पर भी सवाल उठाए हैं। दिव्या ने अलग-अलग सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिए SP पर हमला बोला।


उन्होंने सोशल मीडिया X पर लिखा- आजकल पिक्चर देखकर सुपर कॉप या सिंघम बनने की होड़ मची हुई है। सोशल मीडिया में पुलिस अधिकारी हीरो बनने के चक्कर में पब्लिक शेमिंग और पब्लिक हुमिलिएशन के हथकंडे अपनाते हैं। जबकि आम जनता या पीड़ित को ये जानकारी ही नहीं होती है कि पुलिस कस्टडी में वीडियो बनाकर जुर्म कबूल करवाना और उसे सोशल मीडिया पर डालना गैर कानूनी है।


दिव्या ने 5 मई को जोधपुर के ओसियां थाना क्षेत्र में सिरमंडी टोल पर मारपीट के मामले में गिरफ्तार आरोपी के वीडियो को लेकर पोस्ट किए। साथ ही, 9 मई को खेड़ापा थाना क्षेत्र में युवकों को थाने ले जाकर मुंडन कराने के मामले में SP का हाथ बताया।



पुलिस इसे फैशन समझ रही है

भास्कर से बातचीत में दिव्या मदेरणा ने कहा- 9 मई को खेड़ापा इलाके के धनारी कलां में अवैध बजरी खनन चल रहा था। इस मामले को लेकर ग्रामीण विरोध कर रहे थे। पुलिस ने खनन रुकवाने की कोई कार्रवाई नहीं की। गुस्साए युवकों ने वहां अवैध खनन कर रहे लोगों की गाड़ियों पर पथराव कर दिया था। इसके बाद पुलिस ने 10 मई को ग्रामीणों को ही थाने ले आई थी।


इसके बाद मैंने थानाधिकारी लाखाराम से कहा कि आपको दोनों पक्षों को हिरासत में लेना चाहिए था। इसी दिन मुझे एक वीडियो मिला, जिसमें पुलिस युवकों का मुंडन कराने वाली थी। मैंने तुरंत रेंज आईजी विकास कुमार से बात की तो उन्होंने आश्वासन दिलाया कि ये गलत है और ऐसा नहीं किया जाएगा।


मदेरणा ने कहा- ये तो आजकल पुलिस का फैशन बन चुका है। लेकिन, ये न्याय संगत नहीं है। मामला क्रिमिनल्स से जुड़ा होता है तो कोई कुछ कहता नहीं। जोधपुर ग्रामीण SP धर्मेंद्र यादव ने इसे ट्रेंड बना लिया है।



आरोप लगाया- बदला लेने के लिए ऐसा करती है पुलिस

मदेरणा ने आरोप लगाते हुए कहा कि ग्रामीण एसपी के निर्देशों पर ही गिरफ्तार होने वाले अपराधियों के वीडियो जारी कर सोशल मीडिया पर डाले जाते हैं। इसमें पैर तोड़ना, पैर पर गोली मारना, उनके निर्देश से ही एक फर्जी एनकाउंटर भी हुआ जो अपने क्षेत्राधिकार से बाहर जाकर सालभर पहले बायतु के ओमाराम जाट का किया था।


उन्होंने X पर लिखा कि क्रिमिनल जस्टिस सिस्टम में लिखा है कि गिरफ्तार व्यक्ति के साथ दुर्व्यवहार नहीं किया जाए। लेकिन पुलिस वाहवाही बटोरने के चक्कर में और कभी किसी से बदला लेने के चक्कर में ऐसा करती है। इसे पूरी तरह से रोका जाना चाहिए। ऐसे दोषी पुलिस अधिकारी के खिलाफ तुरंत एक्शन लेना चाहिए।



बोलीं- सर्कुलर क्यों नहीं जारी करते DG

दिव्या ने आरोप लगाया कि ग्रामीण SP इसे ट्रेंड की तरह चला रहे हैं, या तो उन्होंने इसे अपना राइट समझ लिया। एसपी अगर इसे इतना सही मानते हैं तो DG से सर्कुलर जारी करवाइए, यह अधिकार पुलिस को दिया जाता है कि वह गिरफ्तार व्यक्ति के साथ ऐसा व्यवहार कर सकती है। दिव्या ने कहा की जोधपुर के किसी भी थाने में यदि एसपी के निर्देश पर गिरफ्तार व्यक्ति के साथ अधिकार का उल्लंघन किया तो हम घेराव करेंगे।



ड्रग फैक्ट्री को लेकर भी घेरा

पूर्व विधायक ने ओसियां में ड्रग फैक्ट्री पकड़े जाने को लेकर एसपी पर सवाल खड़े किए। कहा यह जोधपुर ग्रामीण पुलिस की विफलता को दर्शाता है। इतने बड़े स्तर के ऑपरेशन के लिए पुलिस की सहमति चाहिए होती है। इसके लिए थाने से SP को सूचना देते हैं और SP के निर्देश के बिना स्पेशल टीम, थानेदार या एसएचओ के हाथ बंधे होते हैं। वह किसी प्रकार की रेड या कार्रवाई नहीं करते। जोधपुर ग्रामीण क्षेत्र में भू-माफिया अवैध खनन को संरक्षण देने वालों का पुलिस का खेल चल रहा है।



SP बोले- जनप्रतिनिधि अपराधियों का साथ देगा तो नियमानुसार कार्रवाई होगी

ग्रामीण एसपी धर्मेंद्र सिंह यादव ने कहा- असामाजिक तत्वों, क्षेत्र की शांति भंग करने वालों के खिलाफ पुलिस का अभियान जारी रहेगा। ग्रामीण क्षेत्र में अपराधियों का महिमामंडन करने वालों पर भी एक्शन किया जाएगा। कोई जनप्रतिनिधि भी यदि अपराधियों का साथ देगा तो पुलिस नियमानुसार कार्रवाई करेगी।


खेड़ापा सरपंच प्रतिनिधि बजरंग के अनुसार, 9 मई को बदमाशों ने गांव में उत्पात मचाया था। इसके बाद जब घायलों लेकर वे मेडिकल कराने निकले तो उनका स्कॉर्पियो सवार बदमाशों ने पीछा कर फायरिंग की थी।

खेड़ापा सरपंच प्रतिनिधि बजरंग के अनुसार, 9 मई को बदमाशों ने गांव में उत्पात मचाया था। इसके बाद जब घायलों लेकर वे मेडिकल कराने निकले तो उनका स्कॉर्पियो सवार बदमाशों ने पीछा कर फायरिंग की थी।

यह था मामला

5 मई को जोधपुर के ओसियां थाना क्षेत्र में सिरमंडी टोल पर मारपीट के मामले में गिरफ्तार आरोपी जीवन राम का वीडियो सोशल मीडिया पर आया था। इसमें वह माफी मांगते हुए नजर आ रहा है। इसी वीडियो को लेकर दिव्या ने SP पर आरोप लगाए हैं।

Post a Comment

0 Comments

Close Menu